कानपुर। रामा मेडिकल कालेज के छात्र रहे संगम यादव का शव बिठूर थाना क्षेत्र में एक जनवरी को मिला था। पुलिस ने उसके आठ साथियों को बुधवार को जेल भेज दिया। इन पर आरोप है कि संगम को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सड़क किनारे फेंक कर चले गये और उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजन हत्या की बात कह रहे हैं और पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जेल जाते समय सभी आरोपित परिजनों को देख फूट-फूटकर रोये और बताया कि हादसे की वजह से संगम की मौत हुई।
बिठूर के मंधना बगदौधी बांगर अशोक त्रिपाठी के हॉस्टल में शनिवार की रात बीफार्मा छात्र संगम यादव और उसके आठ साथियों ने मिलकर नये वर्ष के जश्न में बियर पार्टी की थी। जेल भेजे गये आरोपित दोस्तों ने बताया कि उस रात कन्नौज के छिबरामऊ निवासी संगम यादव अधिक नशे में हो गया था। इससे उसने हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर कई बार उलटी भी की थी। इसी दौरान वह नशे की हालत में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया और मौत हो गई। छात्रों का कहना है कि डर के कारण बिठूर गौशाला रोड गुरहा के पास सड़क किनारे शव को फेंक दिया था। हम लोगों ने संगम की हत्या नहीं की उसकी जान हादसे में गई है। यह कहते कहते सभी आरोपित छात्र अपने परिजनों को देख फूट फूटकर रोने लगे।
एसीपी ने बताया कि परिजन हत्या की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक हत्या को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। फिलहाल आरोपितों को साक्ष्य मिटाने के आरोप में जेल भेजा गया है और विवेचना चल रही है।
इनको भेजा गया जेल
कुशीनगर निवासी अभिषेक पांडेय, कुशीनगर के पडरौना के मंकेश भारती, दीपक कुशवाहा, रूमा के एक्सिस कॉलेज का कैफ अली, आजमगढ़ निवासी अभिषेक सरोज, महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज मंधना के गौतम कुमार झा, आनंद कुमार वर्मा, अफजल अली हैं। यह सभी अलग अलग संस्थानों में बीफार्मा के छात्र हैं।
Tag: