प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि देश में सरकारी संस्थानों पर हो रहे साइबर हमलों से उन्हें गहरी चिंता है। इस खतरे से बचाव के लिए, उन्होंने अपने अधिकारियों को सलाह दी है कि घर जाते समय अपने सिस्टम से लॉग आउट करके ही जाये।आजकल साइबर अटैक्स का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत में हैकर्स ने बहुत सारे आतंकी हमले किए है जिसके चलते सरकारी संस्थाओं के अलावा आम लोगों को भी बड़ा खतरा है। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि इस मुद्दे पर स्वयं नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात की है।
Read Also-‘बेवफा सनम’ अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी टिशा ने सिर्फ 20 साल की आयु में कैंसर से हारी जंग
मीडिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार एक मीटिंग में पीएम ने अधिकारियों से पूछा है कि, “क्या काम खत्म होने के बाद वो ये सुनिश्चित करते हैं कि उनका सिस्टम लॉग आउट हुआ है या नहीं, मैं करता हूं… ये साइबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।”
सरकार के द्वारा लगाातर साइबर सुरक्षा को लेकर सावधानी रखने की बात हो रही है। पीएम मोदी ने जो सरकारी अधिकारियों को सलाह दी है उसको काफी महत्व दिया जा रहा है। वह खुद भी साइबर सुरक्षा से सम्बंधित सावधानी रखते है और कही भी जाते समय सिस्टम को लोग आउट करना नहीं भूलते है साथ ही खुले सिस्टम में साइबर सिक्योरिटी का खतरा ज्यादा होता है।
चेकप्वाइंट रिसर्च फर्म की एक रिपोर्ट की माने तो सरकारी संस्थानों में पिछले 6 महीने में साइबर हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। हर दिन 400 से ज्यादा साइबर अटैक 2024 की पहली तिमाही में हुए है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ एक मीटिंग की थी। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में साइबर सिक्योरिटी के मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।