बगहा। देशभर में ओमिक्रोम वेरियन्ट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ के दिशा-निर्देश पर वाल्मीकि नगर के गंडक बराज स्थित भारत-नेपाल सीमा पर स्वास्थ शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकि नगर के चिकित्सा प्रभारी डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि हरनाटांड़ चिकित्सा पदाधिकारी डा. संदीप कुमार राय के निर्देश पर नेपाल से आने जाने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 एंटीजेन टेस्ट की जा रही है, यदि उन्हें पॉजिटिव पाया जाता है, उन्हें उचित परामर्श एवं दवा दी जायेगी। 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्लस पोलियो की दवा भी पिलाई जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि दोपहर तक 50 कोरोना का टेस्ट हो जा चुका है। इसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाये गये हैं। कोरोना की जांच भारत-नेपाल सीमा पर नियमित रूप से की जाती है। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारी व जवान इसको लेकर सतर्क एवं सजग रह रहें हैं।
सीमा पार से आने वाले सभी लोगो की नियमित रूप से जांच करते हैं एवं मार्क्स पहनकर आने जाने की सलाह दे रहें हैं। एसएसबी के जवान सभी आने जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की टिप्स दे रहे हैं।इस अवसर पर लैब टेक्निशियन चंद्रदेव ठाकुर, बिट्टू कुमार,प्लस पोलियो पर्यवेक्षक मनीष कुमार सिंह उर्फ बंटी, वैक्सीनेटर चंद्र प्रभा देवी(आशा), शमसुद्दीन अंसारी एवं राजवीर आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Tag: