मास्को । रूसी शहर केमेरोवो में शुक्रवार को एक इमारत में आग लग जाने से 20 बुजुर्गों की आग में जलकर मौत हो गई। रूस की समाचार एजेंसी तास ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ने अग्नि सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा है कि रूस के साइबेरियाई संघीय जिले और पश्चिम साइबेरियाई आर्थिक जिले के शहर केमेरोवो में शुक्रवार को एक इमारत की दूसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई है।आग पर काबू पा लिया गया है। अब राहत और बचाव के काम में जुटे फायरकर्मी मलबा हटा रहे हैं।
तास ने कहा है कि इस घर में बुजुर्ग रह रहे थे। मगर यह इमारत बुजुर्गों के रहने के लिए पंजीकृत नहीं थी।रूस में कुछ प्रभावशाली लोग बुजुर्गों के लिए कई घर बिना पंजीकरण के संचालित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले माह 5 नवंबर को रूस के कोस्त्रोमा शहर के एक कैफे में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस कैफे में करीब 300 लोग थे। बाकी को बचा लिया गया था।
Tag: