लखनऊ,। उत्तर रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण लखनऊ मंडल से गुजरने वाली देहरादून एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने बदले मार्ग से चलायी गयी।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है । रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि उक्त घटना से जो ट्रेनें प्रभावित रही उनमें 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते, 13010 योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना -झाझा-आसनसोल के रास्ते और 13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी। वहीं ट्रेन नम्बर-03360 वाराणसी-बरकाकाना एक्सप्रेस काशी स्टेशन पर निरस्त कर दी गयी, जबकि 14224 वाराणसी -राजगीर एक्सप्रेस निरस्त रही।
Tag: