रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए विस अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बुधवार अपरान्ह केशकाल विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य संतराम नेताम को निर्वाचित घोषित किया है। इसके पहले उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए संत राम नेताम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित, विस सचिव, दिनेश शर्मा के कक्ष में बुधवार को पूर्वान्ह 11.00 बजे अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं विधायकगण उपस्थित थे।
आज सदन में अपरान्ह विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने संत राम नेताम के विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। निर्वाचन के पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सदस्यों ने विधान सभा उपाध्यक्ष संत राम नेताम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Tag: