हजारीबाग। पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित केरेडारी टोला घोलटावीर से 19 किलो अफीम और 13 लाख रुपये नकदी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। चतरा निवासी रूदनी देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे को सोमवार को सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के कामेश्वर साव नाम के व्यक्ति के घर में अफीम कारोबारियों के द्वारा अफीम की खेप रखी गई है। सूचना पर सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम के नेतृत्व में छापेमारी टीम कामेश्वर साव के घर तलाशी लेने पहुंची। तलाशी के दौरान घर के अंदर प्लास्टिक की बाल्टी से 19 किलो अफीम बरामद किया गया। साथ ही एक बक्से में रखे बैग से 13 लाख रुपये बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने रूदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया।
Tag: