नई दिल्ली । टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। कुलदीप ने इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में यह कमाल किया। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार गेंदों पर मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में कुलदीप के आगे कीवी टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 47 ओवर में ही 219 रन पर ऑल आउट हो गई। महज 2 ही कीवी बल्लेबाज कुलदीप का सामना कर पाए। इस मुकाबले में कुलदीप ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन पर कुल 4 विकेट लिए।
कुलदीप के तूफान के आगे न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। उन्होंने 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर सीन सोलिया को 28 रन पर पवेलियन भेजकर अपना खाता खोला। खाता खुलने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें डेथ ओवर्स संभालने की जिम्मेदारी दी। 47वें ओवर में कुलदीप फिर से अटैक पर आए और फिर उन्होंने जो किया, उससे कीवी बल्लेबाज भी कांपने लगे।
INDIA A
चेन्नई । भारतीय एकदिवसीय टीम के संभावित खिलाड़ियों से बनी भारत-ए ने न्यूजीलैंड-ए को पहले अनाधिकारिक वनडे में सात विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड-ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन पर ऑलआउट हो गयी, जिसके बाद भारत-ए ने 168 रन का लक्ष्य 31.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कीवी टीम को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। शार्दुल ठाकुर ने चैड बोवेस (10), डेन क्लीवर (04), और रॉबर्ट ओ डॉनेल (22) को आउट किया, जबकि कुलदीप सेन ने रचिन रविंद्र (10), जो कार्टर (01) और टॉम ब्रूस (शून्य) का विकेट लिया। कुलदीप यादव ने भी मौका मिलने पर लोगन वैन बीक को पवेलियन भेजा।
न्यूजीलैंड-ए के 74 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद माइकल रिपन ने जो वॉकर के साथ मोर्चा संभाला और 89 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। रिपन ने 104 गेंदों पर चार चौके लगाते हुए 61 रन बनाये, जबकि जो वॉकर ने तीन चौकों और एक छक्के के साथ 49 गेंदों पर 36 रन बनाकर कीवी टीम को 40.2 ओवर में 167 रन तक पहुंचाया।
भारतीय टीम के लिये 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और रुतुराज गायकवाड़ ने धीमी शुरुआत की। गायकवाड़ ने चौथे ओवर में अपने हाथ खोलते हुए सोलिया की गेंद पर छक्का जड़ा। शॉ हालांकि अपने आक्रामक रूप में नजर नहीं आये और सिर्फ एक छक्के के साथ 24 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
गायकवाड़ (41) और राहुल त्रिपाठी (31) ने दूसरे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की। कप्तान संजू सैमसन (29 नाबाद) और रजत पाटीदार (45 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिये 69 रन जोड़कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।