वाशिंगटन । संयुक्त राज्य अमेरिका के संसदीय और राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुए बड़े नाटकीय घटनाक्रम से सारी दुनिया अचंभित है। यहां धाकड़ रिपब्लिकन सांसद केविन मैक्कार्थी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। अमेरिकी संसद कांग्रेस के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को मैक्कार्थी को स्पीकर (अध्यक्ष) पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया। अमेरिका के इतिहास में पहली बार इस तरह का मतदान हुआ है। इसी के साथ मैक्कार्थी मतदान के जरिये पद से हटाए जाने वाले पहले अध्यक्ष बन गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस अभूतपूर्व घटनाक्रम को व्यापक महत्व दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्कार्थी ने कुल 269 दिनों तक हाउस स्पीकर के रूप में कार्य किया। यह अमेरिका के इतिहास में किसी स्पीकर का दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल है। मैक्कार्थी सात जनवरी, 2023 को स्पीकर चुने गए थे और मंगलवार को उन्हें पद से बेदखल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सदन को अब नए अध्यक्ष का चुनाव करना होगा, लेकिन किसी दल के पास जीत हासिल करने के लिए आवश्यक समर्थन नहीं है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शटडाउन का खतरा टालने के लिए लाए गए फंडिंग बिल को प्रतिनिधि सभा से पारित कराने में मैक्कार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी। इससे रिपब्लिकन सांसद नाराज थे। इसी कारण उन्होंने मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। खास बात यह है कि प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत हासिल है। मैक्कार्थी को हटाने के लिए लाए गए प्रस्ताव को सदन में 216-210 मतों के अंतर से पास किया गया।
मैक्कार्थी को पद से बेदखल करने के लिए सात रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इनमें एंडी बिग्स, केन बक, टिम बर्चेट, एली क्रेन, मैट गेट्ज, बॉब गुड, नैन्सी मेस और मैट रोजेंडेल शामिल हैं। इसके अलावा सदन के सभी डेमोक्रेट्स सांसदों ने मैक्कार्थी को हटाने के लिए मतदान किया। इन सांसदों को इससे पहले तक उनका करीबी समझा जाता था।
HOUSE OF REPRESENTATIVE
वाशिंगटन । तीन दिन तक कई दौर के मतदान के बावजूद अमेरिका की प्रतिनिधि सभा अपने नए स्पीकर का चयन नहीं कर सकी । मतदान में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला। इस कारण सदन की कार्यवाही को लगातार तीसरे दिन स्थगित करना पड़ा।
सदन में गुरुवार को हुए मतदान में कैलिफोर्निया से अमेरिकी कांग्रेसी के सांसद और सदन में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी को अपराह्न तक दो और दौर के मतदान में बहुमत से कम वोट मिले। 435 सीटों वाले निचले सदन में रिपब्लिकन के पास डेमोक्रेट्स की अपेक्षा कम बहुमत है। जब तक स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता सदन में विधायी कार्य नहीं हो सकते।
सदन में मैककार्थी को अधिकांश रिपब्लिकन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है। डेमोक्रेट नेता और सदन के सदस्य अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज ने सुझाव दिया है कि मैककार्थी आवश्यक मत सुरक्षित करने के लिए डेमोक्रेट के साथ बातचीत करने पर विचार कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नैंसी पेलोसी 2021 में 216 वोटों के साथ स्पीकर चुनी गई थीं।
प्रतिनिधि सभा के 100 वर्ष के इतिहास में पहली बार स्पीकर के चुनाव में ऐसी स्थिति बनी है। इससे पहले 1923 में स्पीकर चुनने के लिए एक से अधिक राउंड वोटिंग हुई थी। 1855 में स्पीकर की चयन प्रक्रिया में दो महीनों में 133 राउंड वोटिंग हुई थी।
वाशिंगटन । अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी स्पीकर का चुनाव हार गए। नैंसी पेलोसी के स्थान पर चुनाव लड़ रहे केविन मैककार्थी बहुमत हासिल करने में असफल हो गए। मैककार्थी 100 वर्ष के इतिहास में पहले ऐसे नेता हैं जो पहले ही राउंड की वोटिंग हार गए और स्पीकर का पद सुरक्षित नहीं कर सके।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन सांसद केविन मैककार्थी को मंगलवार को हुई पहली राउंड की वोटिंग में महज 19 और दक्षिणपंथी सांसद व उम्मीदवार एंडी बिग्स को केवल 10 मत ही मिले। बहुमत के लिए सदन में 218 मतों की आवश्यकता थी। मैक्कार्थी को दो राउंड की मतगणना में केवल 203 वोट मिले। राष्ट्रपति जो बाइडेन को केविन मैककार्थी के जीतने की उम्मीद थी।
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी को वर्ष 2021 में 216 वोट हासिल हुए थे। करीब 20 साल तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद पेलोसी ने इस पद से हटने का फैसला किया है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता पेलोसी 2007 में प्रतिनिधि सभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं।