सैंटियागो (चिली) । चिली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति 74 वर्षीय सेबेस्टियन पिनेरा का मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने पिनेरा के निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय क की घोषणा की है। अमेरिका के प्रमुख अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिनेरा सैन्य तानाशाही के खात्मे के बाद चिली के पहले रूढ़िवादी नेता बने। उन्होंने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद की।
रिपोर्ट के अनुसार, चार लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दक्षिणी चिली के लॉस रियोस क्षेत्र में रैंको झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तीन लोग बच गए और तैरकर किनारे आ गए। चिली की नौसेना ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति पिनेरा का शव बरामद कर लिया है। यह स्पष्ट नहीं है कि विमान का संचालन कौन कर रहा था। हालांकि पिनेरा अपना हेलीकॉप्टर स्वयं उड़ाने के लिए जाने जाते थे।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, पिनेरा अरबपति व्यवसायी और निवेशक थे। उन्होंने 2010 से 2014 और 2018 से 2022 तक चिली के राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए। रूढ़िवादी नेता पिनेरा ने व्यवसाय-समर्थक नीतियों की शुरुआत की। इससे विकास को बढ़ावा मिला। बावजूद इसके उन पर गरीबों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगा। इस वजह से उन्हें लोगों के कड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा। पिनेरा के परिवार में पत्नी सेसिलिया मोरेल और चार संतान हैं। उन्होंने मोरेल से 1973 में शादी की थी।
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने मंगलवार को टेलीविजन पर देश के नाम संबोधन में कहा, “राष्ट्रपति पिनेरा ने अपने दृष्टिकोण से देश की भलाई के लिए व्यापक योगदान दिया। वह शुरू से लोकतांत्रिक थे।” अपने संबोधन में उन्होंने चिली में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।
रिपोर्ट के अनुसार, पिनेरा ने 1980 के दशक की शुरुआत में तानाशाही के दौर के समय चिली में क्रेडिट कार्ड की शुरुआत करके बिजनेस की दुनिया में कदम रखा।बाद में उन्होंने रियल एस्टेट, बैंकिंग, ऊर्जा और खनन सहित कई कंपनियों में निवेश किया। उनके पास एक टेलीविजन प्रसारक के साथ-साथ एक एयरलाइन और एक पेशेवर सॉकर क्लब के प्रमुख शेयर भी थे। इसके बाद उन्होंने अपनी संपत्ति का उपयोग राजनीति में प्रवेश करने के लिए किया। पहले सीनेटर के रूप में और बाद में राष्ट्रपति के रूप में।
पिनेरा ने हाल के वर्षों में चिली को उसके कुछ सबसे कठिन क्षणों से बाहर निकाला। 2010 में उनके राष्ट्रपति चुने जाने के कुछ सप्ताह बाद चिली को शक्तिशाली भूकंप और सुनामी का सामना करना पड़ा। 525 लोगों की जान गई और 15 लाख लोग विस्थापित हो गए। पिनेरा ने उन 33 खनिकों को बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, जो लगभग आधा मील तक भूमिगत फंसे हुए थे। उनकी सरकार उन्हें 68 दिन के राहत और बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल पाने में कामयाब रही। पिनेरा ने सभी को गले लगाकर उनके साथ जश्न मनाया।
HELICOPTER CRASH
(अपडेट ) नेपाल के सोलुखुम्बु मे हेलिकॉप्टर हादसे में चालक सहित मेक्सिको के पांच पर्यटकों की मौत
अररिया । बिहार में अररिया जिले के जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के कोशी प्रदेश के सोलुखुम्बु जिले के सुर्के से काठमांडू के लिए मंगलवार को उड़ान भरे मानंग एयर का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।जिसमे विमान चालक समेत सवार पांच नागरिकों की मौत हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में विमान का अवशेष सोलुखुम्बु के लाम्जुरा मे मिला है। यह वही स्थान है जहां से उड़ान होने के साथ ही हेलीकाप्टर सम्पर्क विहीन हो गया था।कोशी प्रदेश पुलिस प्रमुख राजेश नाथ बास्तोला ने बताया कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त अवस्था मे मिलने की बात दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस सहायक निरीक्षक निराजन बस्नैत ने जानकारी दी है।जिसमे चालक दल के साथ ही इसमें सवार पांच मैक्सिको के विदेशी नागरिक की मौत हुई है।
पुलिस प्रमुख राजेश नाथ बास्तोला के अनुसार,हेलिकॉप्टर का संपर्क टूटने के साथ इसको खोजा जा रहा था। आसपास के गांव से जानकारी ली जा रही थी।घटना स्थल की पहचान होने के साथ ही पुलिस को लापता हुए हेलिकॉप्टर के खोज और रेस्क्यू के लिए लगाया गया था।
उल्लेखनीय है कि पांच मैक्सिको के विदेशी नागरिक को लेकर मानंग एयर के 9 एनए–एमभी कलसाइन हेलिकॉप्टर नेपाली समय के अनुसार सुबह 10 बजकर एक मिनट मे सम्पर्क विहीन हो गया था ।जिसके बाद खोजबीन के लिए हेलीकॉप्टर कंपनी के द्वारा अल्टरनेट हेलीकॉप्टर को खोज में लगाया गया था।
हेलीकॉप्टर में चालक दल मे नेपाली नागरिक चेत गुरूंग थे तो पेसेंजर के रूप मे मैक्सीको के नागरिक सीफुन्ट जी फर्नाडो,रिनकोन स्मार,सीफुन्ट मारिया,गुन्जालेज ओलाक्लो और जोन्जालेक्स एब्रिक सवार थे।इन सभी की मौत होने की पुष्टी पुलिस ने की है।
कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया में दो हेलीकॉप्टरों के गोल्ड कोस्ट के समुद्र तट पर हवा में टकराने से चार लोगों की मौत हो गयी। घटना में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गयी है। यह हादसा तब हुआ जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था।
क्वींसलैंड के पुलिस निरीक्षक गैरी वॉरेल के अनुसार ब्रिस्बेन के दक्षिणी भाग पर स्थित समुद्र तट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के मुख्य बीच के ऊपर से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। हादसे के समय समुद्र तट पर भारी भीड़ थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट पर छुट्टियों के दौरान काफी भीड़ रहती है। अधिकारियों के मुताबिक समुद्र तट पर घटना होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। बचाव दल व चिकित्सक किसी तरह वहां पहुंच सके।
क्वींसलैंड एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टरों में 13 लोग सवार थे। शेष नौ लोग जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाए गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों के चेहरे पर कांच के टुकड़े भी घुस गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेत की एक पट्टी पर मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें जमीन पर कर्मचारी और आसपास के पानी में कई जहाज हैं।
अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाना जल्दबाजी होगी, किन्तु शुरुआती पूछताछ से पता चलता है कि टकराने के वक्त एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। एक हेलीकॉप्टर की विंडस्क्रीन हटा दी गई है और यह द्वीप पर सुरक्षित रूप से उतरा है। दूसरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर उल्टा हो गया था।
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में पाकिस्तानी सेना के दो मेजर समेत 6 जवानों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कल देर रात हरनाई जिले के खोस्त शहर के पास हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में दो पायलट भी सवार थे, जो अपनी जान बचाने में कामयाब हुए।
हादसे में मरने वालों में दोनों मेजर की पहचान 39 वर्षीय मेजर खुर्रम शहजाद और 30 साल के मेजर मुहम्मद मुनीब अफजल के रूप में हुई है। इसके अलावा 44 वर्षीय सूबेदार अब्दुल वाहिद, 27 वर्षीय सिपाही मुहम्मद इमरान खान, 30 वर्षीय नायक जलील और 35 वर्षीय सिपाही शोएब मृतकों में शामिल हैं।
इससे पहले अगस्त में भी एक पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में भी सेना के छह जवानों की मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरते-भरते यह हेलीकॉप्टर अचानक से लापता हो गया था। एक दिन बाद यह मूसा गोथ, विंडार, लासबेला में मिला था। यह शाम करीब साढ़े पांच बजे क्वेटा से कराची जाते समय लापता हो गया था।