अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबा का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। निधन की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण में छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने माता का अंतिम दर्शन किया। शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण क्षेत्र की सोसायटी से हीराबा की अंतिम यात्रा निकली। हीराबा के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के सेक्टर 30 के श्मशान ले जाया गया। जहाँ विधि विधान से गमगीन माहौल में मां हीराबा का अंतिम सांस्कार किया गया। करीबी पारिवारिक सदस्यों के बीच हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य पुत्रों सोमाभाई, प्रह्लाद और पंकजभाई ने मुखाग्नि दी।
हीराबा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मंगलवार को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही थी। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही गई थी। मंगलवार को पीएम मोदी को समाचार मिला तो वे लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में थे। माता की खबर पर वे लगातार नजर रख रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के निधन पर राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने गहरी संवेदना जाहिर की है। भाजपा ने शुक्रवार को अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वहीं, राज्य में सरकारी आयोजनों पर भी शुक्रवार को विराम रहेगा।
हीराबा की अंतिम यात्रा में गांधीनगर दक्षिण के भाजपा विधायक अल्पेश ठाकोर भी हाजिर रहे। वर्षों तक नरेन्द्र मोदी के करीबी रहे पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने भी हीराबा को श्रद्धांजलि दी। वे हीराबा के अंतिम संस्कार के समय हाजिर रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी अंतिम संस्कार के समय हाजिर रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार के अन्य सदस्यों ने हीराबा की आत्मा की शांति के लिए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की। ऐसी मुश्किल घड़ी में लोगों के उनके परिवार के प्रति आत्मीयता और संवेदना के लिए आभार प्रकट किया गया। परिवार की तरफ से देश के सभी लोगों, खासतौर से उच्च पदस्थ लोगों से आग्रह किया है कि वे सब अपने निर्धारित कार्यक्रम करते रहें ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से हीराबा को नमन करते हुए लिखा ‘भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढऩे वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर गहरा दुख जताया है। मुंडा ने शोक जताते हुए कहा कि भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के निधन का समाचार सुनकर उन्हें दुःख हुआ। देश को यशस्वी नेतृत्व देने वाली एक तपस्वी व कर्मयोगी मां सदैव स्मरण की जायेगी। दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री एवं उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार से प्रधानमंत्री व उनके समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की माता के देहान्त पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमन्त्री की वे प्रेरणास्रोत थीं।