हैदराबाद । मेडक जिले के तुफ्रान मंडल के रवेली पहाड़ियों में सोमवार को सुबह करीब नौ बजे एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट की मौत की आशंका है लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। डंडीगल वायुसेना के अधिकारी हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान एक प्रशिक्षण विमान के रूप में की, जिसने डंडीगल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा ग्रस्त विमान में सवार दोनों पायलट जीवित हैं या नहीं। दोनों पायलटों के बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त होते ही एयरक्राफ्ट में भीषण आग लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन विमान में लगी आग इतनी भयावह थी कि उनकी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों की तलाशी ली। पुलिस और डंडीगल वायुसेना कर्मी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों को संदेह है कि तकनीकी त्रुटि के कारण प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
HAIDRABAD
मुंबई। हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन घायल हो गए। बिग बी हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के लिए आये हुए थे। घायल होने के बाद अमिताभ बच्चन मुंबई वापस लौट गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ब्लॉग में दी है।
बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए होली के पहले एक चिंताजनक खबर सामने आई है। एक्टर इन दिनों हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे हैं। जहां उन्हें सेट पर चोट आ गई है। इस बात की जानकारी सीनियर एक्टर ने अपने ब्लॉग में खुद दी है। उन्होंने अपने फैंस से अपनी चोट के बारे में पूरी जानकारी दी है।
दाएं रिब केज में मसल इंजरी
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है ।। रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है। एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया।”
दर्दनाक है, सांस लेने में तकलीफ
इसके आगे उन्होंने लिखा है, “हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं। पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है।”
उन्होंने आगे बताया, ”चोट के कारण जो भी काम किया जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है। जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे। फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं ।। लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं। मुश्किल होगी या कह दूं। मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा।। तो मत आना।। और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना। बाकी सब ठीक है।”
हैदराबाद । सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में रविवार को सुबह मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से पूछताछ की । कविता की अधिकारियों ये यह पूछताछ करीब आठ घंटे तक चली। पार्टी के कार्यकर्ता और मुख्य नेता बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर बड़ी तादाद में एकत्रित हैं। इसके मद्देनजर पुलिस ने उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री की बेटी कविता अपने पिता यानी मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मिलने प्रगति भवन गई हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक भारतीय राष्ट्र समिति की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें कि सीबीआई ने इस सप्ताह मंगलवार को कविता को सूचित किया था कि उसकी एक टीम जांच के लिए 11 दिसंबर को हैदराबाद में उनके आवास पर पहुंचेगी। सीबीआई ने उनसे बंजारा हिल्स पर पर संबंधित तारीख एवं समय पर अपनी सूचित उपस्थिति की पुष्टि करने को कहा था। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी किया था।
घोटाले में कथित रिश्वत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल की गई हिरासत रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आने के बाद कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।
सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपितों के विरुद्ध अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था। ईडी ने दिल्ली एक अदालत में आरोपित अमित अरोड़ा पर दाखिल की गई। हिरासत रिपोर्ट में कहा गया था अबतक की जांच के आप (आम आदमी पार्टी) के नेताओं की ओर से विजय नायर ने साउथ ग्रुप नामक एक ग्रुप (जिसका नियंत्रण सरत रेड्डी, के कविता, मांगुटा श्रीनिवास रेड्डी के हाथों है) से अमित अरोड़ा समेत विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी।
हैदराबाद । शहर के मलकपेट स्थित यशोदा अस्पताल पर 20 वर्षीय युवती की मौत हो जाने के बाद भी शव का उपचार करके 6 लाख का बिल वसूले जाने का आरोप लगा है। इसके विरोध में कांग्रेस ने अस्पताल के समक्ष धरना देकर आरोप लगाया है कि अस्पताल के प्रबंधक को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है, इसीलिए पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मूलतः मदीकोंडा ग्राम, काजीपेट निवासी एलबी नगर के रहने वाले ए. सत्यनारायण रेड्डी ने 12 अक्टूबर को डेंगू फीवर से पीड़ित अपनी पुत्री ए. रम्या रेड्डी (20) को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया था। राम्या एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। रम्या को भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान रम्या की मौत होने पर उसका मृत्यु प्रमाण-पत्र (संख्या 3515) भी जारी कर दिया गया, जिसमें बताया गया कि 14 अक्टूबर की रात 11.39 मिनट पर रम्या की मौत हो गई।
इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने रम्या के उपचार के संबंध में 6 लाख रुपये का बिल परिजनों को दिया, जिसमें रम्या का 15 अक्टूबर को भी उपचार किये जाने का खर्च दिखाया गया है। उपचार में विभिन्न प्रकार की दवाइयां, चिकित्सा संबंधी उपकरण व व्हाइट सेल युक्त रक्त चढ़ाने व अन्य अस्पताल संबंधी खर्च का विवरण दिया गया। परिजनों का कहना है कि 6 लाख रुपये का बिल वसूलने के बाद ही रम्या का शव सौंपा गया।
रम्या के पिता सत्यनारायण रेड्डी ने सवाल उठाया है कि जब रम्या का निधन 14 अक्टूबर की रात 11.39 बजे होने की अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि करते हुए डेथ सर्टिफिकेट जारी किया, तब 15 अक्टूबर को रम्या का कैसे उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि बिल का भुगतान करने के लिए उन्हें अपने गांव का खेत बेचना पड़ा। इस मामले को लेकर कल रात रम्या के अभिभावकों, रिश्तेदारों व स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने यशोदा अस्पताल के समक्ष धरना दिया। विपक्षी कांग्रेस का आरोप है कि इस अस्पताल के प्रबंधक को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है, इसीलिए पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस मामले के संबंध में रम्या का उपचार करने वाले डॉ. शशिधर रेड्डी और सुखेन्दर गुप्ता से फोन पर बात की गई लेकिन अस्पताल प्रबंधन के पास रम्या के पिता के सवालों का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अस्पताल आकर बातचीत करने की बात कहकर फोन काट दिया। अस्पताल जाने पर भी दोनों डॉक्टर बात करने के लिए नहीं आए और अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी मामले के संबंध में किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
अस्पताल के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने विरोध जता रहे लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। रम्या के पिता सत्यनारायण रेड्डी ने स्थानीय चादरघाट पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज करके छानबीन में जुटी है।
नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले से पहले जमकर बवाल मच गया है। एक फैन की मौत हो गई है, जबकि 7 जख्मी हो गए हैं। मामला हैदराबाद का है, जहां सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। उनके उत्साह का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि मुकाबले के टिकट खरीदने के लिए उन्होंने जिमखाना ग्राउंड के बाहर सुबह 3 बजे से ही लाइन लगानी शुरू कर दी। करीब 20 हजार फैंस टिकट खरीदने पहुंच गए थे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ गई, जिससे भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई है। 7 लोग जख्मी भी हो गए हैं, जिसमें 4 महिलाएं, 3 पुरुष और एक पुलिस कर्मी भी हैं।
दरअसल हैदराबाद के फैंस लंबे समय से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे हैं और उनका 3 साल का इंतजार 25 सितंबर को खत्म होने वाला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सहित अपने स्टार्स को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं। हैदराबाद में पिछला इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। हैदराबाद ने टी20 मैच की मेजबानी की थी। इसके बाद से वहां कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया।
फैंस का 3 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था, जहां भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा। मगर इस मुकाबले से पहले घटी इस घटना ने खेल जगत को दुखी जरूर कर दिया है।