गाजियाबाद। पुलिस लाइन गाजियाबाद में आरडब्ल्यूए और पुलिस की एक बैठक शहर की सुरक्षा और बेहतरी के लिए आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने की और उप पुलिस कमिश्नर शहर निपुण अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। गाजियाबाद के 6 जोन यानी इंदिरापुरमए वसुंधराए मोहन नगरए विजय नगरए कवि नगर और सिटी जोन के आरडब्ल्यूए फेडरेशन और फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद के करीब 30 शीर्ष पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया ।
बैठक के मुख्य बिंदु
1. बैठक में दोनों फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की स्मार्ट सिटी की परिभाषा अतिक्रमण मुक्त पैदल पथ से प्रारंभ होनी चाहिए। लिहाजा पहले तो प्रशासन पैदल पथों को अतिक्रमण मुक्त कराए और फिर पुलिस सुनिश्चित करे की उन पर पुनः अतिक्रमण ना हो।
2. बीट कांस्टेबल को संबंधित सोसाइटी के अध्यक्ष से तालमेल रखने के लिए सुक्षाव दिए गए।
3. मुचलका भरने में राजनीति न हो। संभ्रांत व्यक्तियों का मुचलका भरवाना उनकी इज्जत पर हमला करने के समान है। सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस विशेष संवेदना व्यक्त करे। सिविल सोसाइटी से स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाए।
4. साइबर सिक्योरिटी में सिविल सोसाइटी स्वेच्छा से पुलिस का सहयोग करेगी। पुलिस लाइंस और पुलिस चौकियों में सुविधाओं के विकास में भी सिविल सोसाइटी स्वेच्छा से आगे आने को तैयार हैं।
5. फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण हटा कर स्पोर्ट्स कोर्ट बनाए जाएं।
6. चौराहों पर कम से कम 30 मीटर तक ऑटो रिक्शा ना खड़े होंए जुगाड नियंत्रित होए अनावश्यक डिवाइडर कट बंद किए जाएए डीजे की कान फोडू ध्वनि और बिना साइलेंसर गाड़ियों पर रोक लगे।
पुलिस कमिश्नर ने करीब 45 लोगों के सुझाव धैर्य से सुनें और उनके जवाब दिए। विस्तृत रिपोर्ट तो बाद में भेजी जाएगी परंतु पैदल पथ पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने 5 एनफोर्समेंट टीम के गठन के बारे में जानकारी दी। साथ ही बीट कांस्टेबल की जवाबदेही भी हर 15 दिन बाद तय करने का आश्वासन दिया। और कहा कि चुनाव से संबंधित किसी आरडब्लूए अधिकारी के मुचलके नही भरे जाएंगे । आरडब्लूए के अनुरोध पर 30 पुलिस मित्र या ैच्व् की नियुक्ति की भी बात कही। इस अवसर पर डॉण् आर पी शर्माए डॉण् आर के आर्याए पी एस सिंहए नेम पाल चौधरीए डॉण् मधु सिंहए एम एल वर्माए आई सी जिंदलए एडवोकेट अमरीश तिवारीए एडवोकेट एस के झाए राजीव अग्रवालए राज सिंहए संतोष त्यागीए सचिन त्यागीए कुलदीप शर्माए सोमेश त्यागीए सी एम वेदए कृष्ण कुमार यादवए अभिनव त्यागीए डॉण् सीमा शर्माए वंदना जोशीए हरमीत सिंहए राज कुमार त्यागीए अनुज त्यागीए आर के शर्माए नीतू त्यागीए भावना अग्रवालए उदय बीर सिंहए जयश्री सिन्हाए पुनीत त्यागीए सुरेश त्यागी उपस्थित रहे।
flat owner federation ghaziabad
गाजियाबाद। आरडब्लूए फेडरेशन गाजियाबाद पिछले 10 वर्षों से यह मांग कर रहा था कि किसी स्थान से जब एक बार अतिक्रमण हटाया जाता है तो दोबारा वहां अतिक्रमण न हो यह पुलिस को सुनिश्चित करना चाहिए। आरडब्लूए के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि आज हमें यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि आपने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो चौकी प्रभारी पर दंडात्मक कार्यवाही होगी। इसके लिए हम आपको धन्यवाद देते है। उन्हेंनें कहा कि जब भी किसी स्थान पर अनाधिकृत झुग्गी झोपड़ी बसाई जाती है या दुकानदार अपनी दुकान के आगे की जगह पर अतिक्रमण करते हैं या ई रिक्शा और टैंपो अनाधिकृत जगहों पर खड़े हो जाते है या हरित पट्टी पर निर्माण कर लिया जाता है या भवन स्वामी अपने भवन के आगे सरकारी जमीन घेर कर उसमे बागवानी करते है तो इन अतिक्रमणों के कारण न केवल जाम लगता है बल्कि पैदल पथ भी बाधित होता है। गाजियाबाद में हम लोगों के बार-बार कहने पर आधे अधूरे मन से अतिक्रमण हटाए गए परंतु कुछ समय बाद ही वो पुन: स्थापित हो गए।
कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि शहरी विकास और प्रगति के सभी पैरामीटर अतिक्रमण मुक्त पैदल पथ के इर्द -गिर्द घूमते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अच्छी सड़कों के साथ अतिक्रमण मुक्त पैदल पथ, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अन्तर्निहित सुरक्षा रखते है। अतिक्रमण मुक्त पैदल पथ सफल पर्यटन की एक कुंजी भी है।
कानून में अतिक्रमण एक अपराध है । पैदल पथ पर अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारियों के 3 मुख्य वर्ग है।
- सड़क विक्रेता जो वास्तव में कम आय के लोग हैं और दैनिक मजदूरी से अपना निर्वहन करते है। ये अत्यधिक दिखने वाले प्रकार के है।
- दुकानदार जो थोड़ा थोड़ा करके अपने परिसर को सभी दिशाओं में बढाते हैं । ये आमतौर पर अच्छे से चलने वाले कारोबार होते हैं । ये आंशिक रूप से दिखने वाले प्रकार के है।
- भवन के मालिक जो अपने भवनों के सामने सजावटी बगीचे, ढलान वाले रैंपों और सीढ़ियों का निर्माण करके पेड़ लगाकर, वाहन रखने के लिए छोटी जगहों का निर्माण करके पैदल पथ में बिना कोई हिचकिचाहट से घुस आते है। वे आम तौर पर समाज के संपन्न और प्रभावशाली लोग है। वे वस्तुतः अदृश्य प्रकार के है। तीसरे वर्ग का अतिक्रमण आम आदमी के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है।
सरकारी विभागों के पास साधारणतय कर्मचारियों की कमी रहती है। इसलिए सरकारी नीति को किस हद तक जमीन पर उतारा गया है। इसका सही अनुमान नहीं लग पाता यह कहा जाता है कि सरकारी योजनाएं अक्सर इसलिए सफल नही हो पाती क्योंकि उसमें उन्हें शामिल नही किया जाता जिसके लिए वो बनाई जाती है। कर्नल त्यागी ने कहा कि हमारा सुझाव है कि अतिक्रमण हटाने की जानकारी यदि स्थानीय आरडब्लूए एओए को भी दी जाए तो हम उस स्थान पर दोबारा अतिक्रमण की सही जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करा सकते है और यह प्रक्रिया हमारे मुख्यालय के द्वारा कोऑर्डिनेट की जा सकती है।
इस दौरान फ्लैट ओनर फेडरेशन के मीडिया सचिव निखिल सिसोदिया ने भी कहा कि अतिक्रमण हटाने की और फिर दुबारा वहाँ न होने की प्रक्रिया तभी सफल होगी जब उसमे स्थानीय रेजीडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन अथवा फ्लैट ओनर एसोसिएशन को शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र को धन्यवाद दिया जिसमें अजय कुमार मिश्र ने दोबारा अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
गाजियाबाद। फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद, ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें गाजियाबाद के इंदिरापुरम टाउनशिप , राजनगर एक्सटेंशन टाउनशिप , क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप , वैशाली और गोविंदपुरम के शीर्ष पदाधिकारियों ने बिजली विभाग द्वारा जबरदस्ती दिए जाने वाले मल्टीपल कनेक्शन का पुरजोर विरोध किया।
मल्टीपल कनेक्शन के विरोध का कारण
रखरखाव शुल्क –
सोसाइटी की सुरक्षा –
जनरेटर और साधारण सुविधाओं का रखरखाव –
बैठक में फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी, क्रॉसिंग रिपब्लिक के तरुण चौहान, वैशाली के एम एल वर्मा, गौर होम्स के मुकेश पाल, फ्लोर एंक्लेव के निखिल सिसोदिया, इंदिरपुरम के डॉ. आर पी शर्मा, अनुज त्यागी एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्व सममिति से कहा कि यदि पुलिस फोर्स द्वारा जबरदस्ती मल्टी पॉइंट कनेक्शन देने का काम जारी रहता है तो फ्लैट ऑनर्स भी हर वो कदम उठाने के लिए तैयार है जो लोकतंत्र में उठाए जा सकते है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री को भी पत्र लिखने की बात कही गई और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास एक प्रतिनिधि मण्डल भेजे का भी प्रस्ताव रखा गया। फ्लैट ओनर फेडरेशन के चैयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि उपरोक्त बातें 4 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार एवं पश्चिमांचल विधुत वितरण विभाग के मुख्य अभियंता समेत तमाम अधिकारियों को कविनगर मे आयोजित की गई एक बड़ी जनसभा के अंतर्गत साफ-साफ बता दी गई थी कि मल्टी पॉइंट कनेक्शन मंजूर नही है श्री त्यागी ने कहा कि उसके बाद भी पुलिस फोर्स के साथ मल्टी पॉइंट कनेक्शन थोपना बिजली विभाग की लूट को दर्शाता है।