इस्लामाबाद । पाक सेना ने देश के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में शनिवार को सैन्य अभियान के दौरान मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के एक जवान की भी जान चली गई। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने सेना के हवाले से यह जानकारी दी।
डॉन के मुताबिक यह अभियान बन्नू जिले के जेनी खेल इलाके में चलाया गया। यह आतंकवादी निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहे थे। अखबार ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की प्रेस रिलीज के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने को घेर लिया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। सेना ने चार आतंकियों ढेर कर दिया। आतंकियों के खिलाफ अभियान में मारे गए 25 वर्षीय सिपाही का नाम मोहम्मद वसीम है।
Tag: