कानपुर। जनपद के ककवन थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव में गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने बिजली विभाग के लाइनमैन के घर पर धावा बोला। बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दी और बहू को हाथ-पैर बांध कर जेवरात एवं नकदी समेत दस लाख से अधिक की डकैती डाली और फरार हो गए। वारदात की सूचना पर शुक्रवार भोर में थाना पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ककवन के फतेहपुर गांव निवासी राजकुमार बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। राजकुमार ने बताया कि गुरुवार रात फसल की रखवाली के लिए खेत गया था। घर पर पत्नी सपना और उसके पिता छम्मी लाल (70) और मां इमरती देवी (67) थीं। बुजुर्ग दंपति घर पर ही परचून की दुकान चलाते थे। रात लगभग डेढ़ बजे उनके घर पर नकाबपोश पांच बदमाश पहुंचे और दुकान से समान लेने का झांसा देकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही बदमाश झपट पड़े और बुजुर्ग माता-पिता की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने पत्नी सपना के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में डाल दिया और लगभग दस लाख के जेवरात एवं नकदी रुपये बटोर कर फरार हो गए। पत्नी किसी तरह खुद को बंधन मुक्त कर बाहर आयी और शोर मचाया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर ककवन थाने की पुलिस फोर्स, बिल्हौर एसीपी आलोक सिंह, एडीसीपी लाखन सिंह और डीसीपी पश्चिम विजय ढुल मौके पर पहुंचे और घटना की फॉरेंसिक के साथ जांच साक्ष्य जुटाए।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।
पुलिस को वारदात में किसी नजदीकी के होने की आशंका
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इस पूरी वारदात में किसी नजदीकी के हाथ हाेने की आशंका है, क्योंकि उसे पहले से पता था कि बेटा खेत में रखवाली के लिए गया है। घर में बहू और बुजुर्ग दंपति हैं। हत्यारों को यह भी पता था कि दो दरवाजों में से कौन-सा दरवाजा खटखटाएंगे तो बुजुर्ग दंपति निकलेंगे। इसी तरह बदमाशों ने योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस दोहरे हत्याकांड की गहनता से जांच कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।