- मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने प्रशासन की टीम के साथ की बैठक में दिये निर्देश
- बैठक में शामिल हुए डीएम, एलडीए वीसी, नगर आयुक्त व पुलिस अधिकारी
लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ,नगर निगम, जिला प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसके तहत मंडलायुक्त ने इन अधिकारियों को यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में स्थानीय संयुक्त समिति द्वारा शहर के लिए कुछ उपयोगी कार्य कराए जाने हैं जिसके लिये हम सभी को मिलजुलकर जमीनी स्तर पर कार्य करना है।डॉ. जैकब ने कहा कि इससे जुड़ी कुछ नयी परियोजनायें हैं जोकि राजधानी के आधुनिक विकास में अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगी। बताया कि जिसमें कुल नवीन परियोजनाओं की लागत 231 करोड़ 84 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि इसके तहत लखनऊ नगर में जल निकासी की व्यवस्था के लिये ड्रेनेज प्रणाली को सुदृढ़ करना, ड्रेनेज सफाई के लिये सूपर सकिंग व जेटिंग मशीन इत्यादि आवश्यक उपकरण की खरीद तथा मौजूदा पम्पिंग हाउस की क्षमता संवर्द्धन का कार्य कराया जाना है।
डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि दूसरे चरण के तहत स्मार्ट रोड फेज के अनुकूल कार्य कराना है। वहीं नगरीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में फर्नीचर और प्रत्येक विद्यालय के लिये एक स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कम्प्यूटर, खेलकूद, आरओ वॉटर पम्प और संगीत से सम्बन्धित उपकरण की व्यवस्था का कार्य। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में हेरिटेज कॉरिडोर के विकास से सम्बन्धित कार्य जैसे फसाड सुधार और लाइटिंग, लेण्ड स्केपिंग, पारिवारिक मनोरंजन के लिये थीम पार्क, फूड कोर्ट, अव डॉट तथा जन सुविधाओं के लिये टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन किओस्क, बॉयोटॉयलेट, पेयजल व स्ट्रीट लाइटिंग और सौन्दर्यीकरण का कार्य होना है।
बैठक में डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेें खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है। लोकभवन में डायनिमिक फसाड लाइटिंग, नगर निगम के जोनल कार्यालय को मॉडल कार्यालय के रूप में विकसित करने, नगर निगम में म्यूनिसिपल सेवाओं में लगे वाहनों में फ्यूल सेंसर की स्थापना का कार्य, नगर निगम में शामिल किये 88 नये गांवों तथा पूर्व से नगर निगम के आधीन भूमियों के चिन्हीकरण व जीआईएस मैपिंग का कार्य होना है। इसी क्रम में जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन (33मीटर 73 नग वॉटर थीम पर आधारित मल्टीमीडिया शो और म्यूजिकल फाउण्टेन की स्थापना का कार्य, कैसरबाग स्थित अमीर-उद-दौला पब्लिक लाइब्रेरी भवन के 11 कंजर्वेशन, शैचालय, लिफ्ट की सुविधा तथा उपलब्ध समस्त अभिलेखा के डिजिटाईजेशन और कैटलागिंग का कार्य और अंत में वरिष्ठ नागरिकों के लिये कम्यूनिटी रिक्रिएशन सेन्टर के निमार्ण का कार्य कराया जाना है।