गाजियाबाद। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण के पीआरओ एवं दारोगा अक्षय मिश्रा के खिलाफ एक राष्ट्रीय कवयित्री ने दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के आदेश के बाद कवि नगर थाने में दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अक्षय मिश्रा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस उपायुक्त ने उसे अपने यहां से हटा दिया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कविनगर थाना इलाके में रहने वाली एक प्रख्यात कवियत्री ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह 25 अप्रैल को डासना बैरियर के पास अपने फ्लैट पर जाने के लिए खड़ी थी। तभी अक्षय मिश्रा वहां पहुंचा उसने वहां पर खाकी वर्दी पहन रखी थी। वह लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ उसके फ्लैट तक आ गया। उसके बाद वह चाय पीने के बहाने फ्लैट पर अक्सर आने लगा। कवयित्री ने आरोप लगाया है कि 22 मई को इसी तरह उसके फ्लैट पर चाय पीने आया था। इसी दौरान दो कप चाय लेकर आई। अक्षय मिश्रा ने चाय में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। इसके बाद वह उसे शादी का झांसा देता रहा कि घर वालों से बात करके उसके साथ शादी कर लेगा, लेकिन शादी नहीं की। वह उसे आए दिन उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगा।
Tag: