1993 में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ बहुत हिट हुई थी। इस फिल्म की लगभग 3.25 करोड़ रुपये की लागत थी लेकिन इसने 21 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। यश राज फिल्म्स के साथ सनी देओल का अनुभव ठीकनहीं था, जिससे चलते उन्होंने तय किया कि अब वह भविष्य में यश राज फिल्म्स (YRF) के साथ काम नहीं करेंगे। इस फिल्म के बाद से ही कई दशकों तक शाहरुख खान और सनी देओल के बीच एक कोल्ड वॉर चलती रहा ।
शाहरुख खान की इस जिद से गुस्सा गए सनी
बातचीत के दौरान सनी देओल ने बताया कि उनका किरदार एक ट्रेन्ड नौसेना अधिकारी होने की वजह से शाहरुख खान उन पर सामने से वार नहीं कर सकते थे। टीनू वर्मा ने बताया कि, “सनी ने कहा शाहरुख सामने से हमला नहीं कर सकता क्योंकि मैं एक नौसेना अधिकारी हूं। सनी अपने लॉजिक के हिसाब से सही था। शाहरुख खान ने कहा कि मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा या गुलशन ग्रोवर नहीं हूं और मैं पीछे से पीठ पर हमला नहीं करूंगा।”
स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गई। टीनू ने बताया कि,” उस समय सनी देओल को बहुत गुस्सा आ गया और क्योंकि उसके हाथ उसकी जेबों में थे और उसने इतनी तेजी से अपने हाथों को पुश किया कि उसकी पैंट फट गई।” उसके बाद टीनू ने शॉट चेंज कर दिया और नए तरह से डिजाइन किया कि सनी को चाकू नजर ही नहीं आता।