जयपुर,। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक समाचार चैनल में प्रसारित इंटरव्यू के बाद सचिन पायलट भी खुलकर अपने बचाव में सामने आ गए हैं । सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि वह पहले भी मुझे नाकारा, निकम्मा और गद्दार कह चुके हैं , यह कोई नयी बात नहीं है। गहलोत के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। पायलट ने कहा वक़्त की जरुरत है कांग्रेस पूरी ताकत से भाजपा का सामना करे और गुजरात में उसे धुल चटाये। सचिन पायलट ने कहा की गहलोत को ऐसे झूठे आरोप लगाने की जरूरत नहीं है। वे पार्टी के अनुभवी नेता हैं, उन्हें इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए। हम आज किसी पद पर है, लेकिन यह भी सच है कि जरूरी नहीं है कि हमेशा पद पर बने रहे। मुख्यमंत्री को पता नहीं कौन ऐसी सलाह दे रहा है।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन्हें गद्दार कहने पर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उन पर झूठे आरोप ना लगाएं। राजनीति में उनके कद के नेता को ये बयान देना शोभा नहीं देता है।
इससे पहले गहलोत ने सचिन पायलट पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश में जिम्मेदार शामिल थे। उन्होंने सचिन को गद्दार करार देते हुए कहा कि 2020 में मानेसर में बीजेपी की मिलीभगत से राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश में सचिन पायलट और उनके साथी विधायक शामिल थे, जिन्हें भाजपा से 10 करोड़ रुपये मिले थे। इसका जवाब देते हुए पायलट ने हुए कहा कि पहले भी सीएम मुझे नकारा, निकम्मा और गद्दार कह चुके है, ये सब कहना उनके जैसे वरिष्ठ नेता के कद को घटाता है, हमें नहीं भूलना चाहिए उनके नेतृत्व में हम दो बार राजस्थान का चुनाव हारे भी है।