सिडनी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए कल 3 जनवरी से आखिरी मुकाबले के लिए तैयारी में जुटी है। सीरीज के पहले दो मुकाबले पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से हार चुकी है। आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने जा रहा है। मैच के एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश ऐलान कर दिया है। इसमें पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
शाहीन शाह अफरीदी और इमाम उल हक बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए गए हैं। हाल ही में पाकिस्तान के टी20 कप्तान बने शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया गया है। अफरीदी के अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को भी आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इन दोनों खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर बाहर किया गया है या फिर इंजरी का कुछ मामला है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह सईम अयूब और साजिद खान लेते हुए नजर आएंगे। इनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई गई है।
माना जा रहा है कि इमाम उल हक की गैर हाजिरी में अब्दुल्ला शफीक के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर सईम अयूब खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं शाहीन शाह अफरीदी की जगह साजिद खान गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले की ही तरह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं सरफराज खान को फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखने का फैसला किया गया है। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद रिजवान ने फिर से बाजी मारी है। हाल में पीसीबी की ओर से ऑस्ट्रेलिया में ही बीबीएल खेल रहे हारिस राउफ, जमां खान और उस्मान मीर को भी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया है।
सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों की बात की जाए तो पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया था, जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन के भारी अंतर से जीता था, वहीं सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला गया, उसे भी ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा। सीरीज पहले ही गवां चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए मौका है कि वे ऑस्ट्रेलिया को हराकर सम्मानजनक विदाई पाएं। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा। हालांकि मैच तीन जनवरी की सुबह शुरू होगा, उसमें जो टीम भारी पड़ेगी, जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।
CLEAN SWEEP
कराची । इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मंगलवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली। अपनी घरेलू धरती पर यह पहली सीरीज है, जिसमें पाकिस्तान को वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है ।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में कप्तान बाबर आजम (78) और आगा सलमान (56) के अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (111) के शतक और बेन फोक्स (64) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए नौमान अली और अबरार अहमद ने 4-4 विकेट लिए।
इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (54) और सौद शकील (53) के अर्धशतकों की बदौलत 216 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 112 रन बनाए थे। चौथे दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए जरुरी 55 रन बनाने में केवल 38 मिनट का समय लगा। बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने आसानी से जरुरी 55 रन बनाकर इंग्लिश टीम को जीत दिला दी। डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए।
चेन्नई । भारत-ए ने कप्तान संजू सैमसन (54), तिलक वर्मा (50) और शार्दुल ठाकुर (51) के अर्द्धशतकों के बाद राज बावा (11/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड-ए को तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में 106 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला क्लीन स्वीप कर ली।
भारत-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 285 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड-ए 178 रन पर ऑलआउट हो गयी। कीवी टीम के लिये डेन क्लीवर (83) ने जुझारू पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
कप्तान संजू और तिलक ने भारतीय टीम के 65 रन पर दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिये 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। संजू ने 68 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 54 रन बनाये जबकि तिलक ने 62 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाकर 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ने 33 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 51 रन बनाये, जिसकी मदद से भारत-ए ने ऑलआउट होने से पहले 284 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके अलावा ऋषि धवन ने 34(46) रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड-ए ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। क्लीवर ने चैड बोवेस (20) के साथ पहले विकेट के लिये 9.5 ओवर में 52 रन जोड़े, लेकिन बोवेस का विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र (02), मार्क चैपमेन (11), रॉबर्ड ओडोनेल (06) और टॉम ब्रूस (10) भी शीघ्र ही पवेलियन लौट गये। क्लीवर भी माइकल रिपन के साथ छठे विकेट के लिये 31 रन की साझेदारी करके पवेलियन लौट गये। क्लीवर ने 89 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 83 रन बनाये जबकि रिपन ने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाते हुए 29 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड-ए ने अपने अंतिम छह विकेट 58 रन के बदले गंवाये और 38.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारत-ए के लिये बावा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 5.3 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर चार विकेट लिये। राहुल चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट हासिल हुए जबकि धवन और राहुल त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिया।
लंदन । भारत ने दीप्ति शर्मा (68 नाबाद) और स्मृति मंधाना (50) के अर्द्धशतकों के बाद रेणुका सिंह (29/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को तीसरे महिला एकदिवसीय मैच में 16 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला क्लीन स्वीप की।
भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 50 ओवर में 170 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 153 रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारत ने इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को 65 रन पर पवेलियन भेज दिया था, लेकिन शारलोट डीन (47) और एमी जोन्स (28) ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड के संघर्ष का प्रतिनिधित्व किया। डीन-जोन्स ने आठवें विकेट के लिये 38 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद डीन ने फ्रेया डेविस के साथ 10वें विकेट के लिये 35 रन भी जोड़े, लेकिन 47 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गयीं और भारत ने 16 रन से मैच जीत लिया।