मीरजापुर। विकास खंड सीखड़ के गोरैयां ग्राम पंचायत स्थित एक स्थानीय के घर पर शनिवार की रात कछवां से आए पादरी ने कुछ लोगों को ईसाई धर्म ग्रहण कराने का प्रयास किया। किसी ने धर्म परिवर्तन किए जाने की घटना को ट्विटर पर डाल दिया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव और चुनार कोतवाल त्रिवेणीलाल सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर धर्म परिवर्तन को रूकवाया और धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों को कोतवाली चुनार पर आने को कहा।
चर्चा है कि कछवां स्थित क्रिस्चियन अस्पताल से आया पादरी ने लोगों को बहला फुसलाकर ईसाई धर्म स्वीकार करा रहा था। गांव के कुछ लोग लगातार पादरी के संपर्क में हैं और चोरी छिपे लोगों को ईसाई धर्म अपनाने को प्रेरित कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में रविवार को सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि मौके पर स्थिति संदेहास्पद पाई गई हैं। लोगों को कोतवाली बुलाया गया है, जांच के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Tag: