मुंबई। असली नाम का किरदार कई कलाकारों को उनको उनकी फिल्म में निभाते देखा गया है लेकिन किसी कलाकार के नाम पर बनी फिल्म और उसमें लीड रोल निभाते देखना दुर्लभ ही रहा है। इस दुर्लभ को सुलभ बना रहे हैं फिल्मकार और वर्ल्ड वाइड के ऑनर रत्नाकर कुमार। रत्नाकर कुमार इन दिनों भोजपुरी में फिल्म ”अक्षरा” लेकर आ रहे हैं, जिसकी मुख्य भूमिका में अक्षरा सिंह हैं। फिल्म का मुहूर्त हो चुका है, जहां खुद अक्षरा सिंह फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहीं। ताजा खबर ये है कि फिल्म की शूटिंग भी गोरखपुर में शुरू हो गई है और यह फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर भी आने वाली है।
उससे पहले फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म के टाइटल को लेकर कहा कि अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से आती हैं, जिनका नाम लेकर भी फिल्म बनाया जा सकता है। फिल्म की कहानी अक्षरा सिंह से मिलती – जुलती है। इसलिए फिल्म का नाम अक्षरा है और फिल्म में वही लीड कैरेक्टर को प्ले भी कर रही है। उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह के साथ हमने बहुत काम किया है। मगर यह फिल्म अलग है और मुझे लगता है कि अक्षरा ये डिजर्व करती हैं। बाकी फिल्म के बारे में यही कहूंगा कि यह बड़े बजट की फिल्म है। हम लोग इसका निर्माण भव्यता के साथ कर रहे हैं।
अक्षरा सिंह ने फिल्म को लेकर कहा कि यह एक सम्मान की बात है कि मेरे नाम से कोई फिल्म बन रही है और उस फिल्म का हिस्सा मैं भी हूँ। इसके लिए रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव को शुक्रिया कहूँगी। उन्होंने कहा कि जहां तक फिल्म की बात है तो इस फिल्म की कहानी से खुद को रिलेट कर पा रही हूँ। मुझे लगता है यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है। इसलिए मैं इसको लेकर एक्साइटेड हूँ। अक्षरा ने कहा कि देव पाण्डेय के निर्देशन में हमलोग एक यादगार फिल्म करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है जब यह सिनेमाघरों में आएगी, तो दर्शक खूब प्यार देंगे।
गौरतलब है कि वर्ल्ड वाइड चैनल व सबरंग फिल्म प्रोडक्शन के बैनर और रत्नाकर कुमार प्रस्तुत फिल्म ”अक्षरा” के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पाण्डेय हैं।
Bhojpuri industry
भोजपुरी इंडस्ट्री को अपनी मधुर आवाज पर नचाने वाली सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना ‘गुस्सा में फुस्सा फेंकेलन’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु चौहान ने परफॉर्म किया है। नेहा राज ने सैकड़ों गाने को अपनी आवाज दी है। उनके गाये सभी गाने यू-ट्यूब की टॉप लिस्ट में शामिल रहते हैं।
गाने में नेहा राज की आवाज पर ऋतु ने बखूबी एक-एक लाइन पर बेहद खास तरीके से परफॉर्म दी है। गाने में ऋतु ने नीले और हरे रंग की साड़ी में कमाल की मनमोह लेने वाली अदाएं दिखाई हैं। गाने में ऋतु ने बैकग्राउंड डांसरों के साथ मिलकर एक नंबर की परफॉर्म दी है, जिसे देखने के लिए दर्शक बार-बार गाने को देख व सुन रहे हैं।
गाने के लिरिक्स हरेराम डेंजर ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने तैयार किया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का निर्देशन रवि पंडित किया है। इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिटर दीपक पंडित हैं।
मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे और सुपर हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के नए गाने ‘जियरा गाजर कईलू’ ने यूट्यूब पर लोकप्रियता प्राप्त की है। गाने ने 7 दिन में 51 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने में रितेश पांडे की सिंगिंग और माही श्रीवास्तव की कातिलाना अदाएं दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का है। जो दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है। गाने में दोनों की जोड़ी एक दम जानदार, शानदार और धमाकेदार लग रही है। यही कारण है कि दर्शकों ने इसे भर-भर के प्यार लुटाया है।
गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि गाने को रोजाना दर्शक देख रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की जोड़ी कितनी पसंद आई है। गाने को दर्शकों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके लिए सभी भोजपुरिया दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। आगे भी हम दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाने लाने की कोशिश करेंगे।
वहीं, रितेश पांडे ने कहा कि मैंने पहली बार जब गाने के लिरिक्स सुने तो यह मेरे दिलों दिमाग पर छा गया और मैंने तुरंत ही गाने के लिए हां कर दी। इस गाने में मेरी को स्टार माही श्रीवास्तव हैं। जिनके साथ मैंने पहली बार काम किया है और उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद ही सुखद रहा है। हमने इस गीत को हंसी मजाक में कब शूट कर लिया, पता ही नहीं चला। हमारी जनता जनार्दन का बहुत बहुत शुक्रिया गाने को सफल बनाने के लिए।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘जियरा गाजर कईलू’ गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं। इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय की है। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने की कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्य, एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है।