सुलतानपुर। बैंक मित्र को लालच करना महंगा पड़ गया। ओवर ड्राफ्टिंग के जरिये क्रेडिट का मूलधन हड़पने पर उसे जेल हुई है। करीब 37 हजार रुपये गबन का युवक पर आरोप लगा है। बैंक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी युवक राघवेंद्र राय पुत्र परमात्मा प्रसाद सैफुल्लागंज बाजार में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में बतौर बैंक मित्र कार्यरत था। इसके अंतर्गत उसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिये बैंक की तरफ से एक हस्तचलित मशीन मिली हुई थी। इसमें हजार ओवर ड्राफ्टिंग की सुविधा थी। आरोप है कि बैंक मित्र राघवेंद्र राय ने बैंक से प्राप्त ओवरड्राफ्टिंग का अवैध फायदा उठाते हुए 37 हजार 666 रुपये का गबन कर लिया। कई वर्षों तक उसने बैंक में आना जाना बंद कर दिया।
बैंक से जारी नोटिस का उसने कोई जवाब भी नहीं दिया। बैंक द्वारा बार-बार जारी नोटिस पर बैंक मित्र ने प्राप्त स्वचालित मशीन को बैंक में जमा कर दिया। शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी बैंक मित्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद गोसाईगंज थाने के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, कांस्टेबल जतिन प्रसाद, सौरभ गिल ने वांछित बैंक मित्र राघवेंद्र राय को थाना क्षेत्र के वैदहा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
Tag: