कुल्लू (हिमांचल प्रदेश)। कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंग नाला व अटल टनल के दोनों छोर पर जबरदस्त बर्फबारी होने लगी है। इसी के मद्देनज़र कुल्लू पुलिस ने नेहरू कुंड से आगे वाहन ले जाने पर रोक लगा दी है। फिलहाल मौसम की स्थिति साफ होने के बाद यहां से वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा।
नए साल का जश्न मनाने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों तक भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।
गुरुवार की शाम को मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। तो वहीं लाहुल घाटी में भी अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिससे घाटी में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। लाहुल घाटी घूमने आए पर्यटकों के वाहनों को भी लाहौल पुलिस के द्वारा टनल के माध्यम से वापस मनाली भेज दिया गया। इसके अलावा नेहरू कुंड से आगे भी अब वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है। ताकि बर्फबारी के कारण कोई भी पर्यटक वाहन परेशानी का सामना ना कर सके।
जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी हो चुका है। ऐसे में पर्यटको को सलाह दी गई है कि वे अपने होटल में ही रहे। घाटी में मे मौसम साफ होने के बाद से नेहरू कुंड से आगे वाहनों को भेज दिया जाएगा।
Tag: