कानपुर। आगामी चार दिनों तक बैंक की बंदी होने के चलते शुक्रवार को लगभग सभी बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। ग्राहक पासबुक प्रिंट, कैश जमा व कैश निकालने के साथ ही आरटीजीएस के काम में लगे रहे। अब बैंक बुधवार को खुलेंगे, जिसको लेकर सभी बैंक अपने एटीएम में पर्याप्त रुपया डालने का प्रयास कर रहे हैं।
शनिवार से लेकर मंगलावर तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। एसबीआई बैंक पहले ही कह चुका है कि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक के रोजाना के काम पर असर पड़ सकता है। इसके पहले 28 जनवरी को महीना का चौथा शनिवार है और हर चौथे शनिवार को नियमत: बैंक बंद रहती हैं। इसके बाद 29 जनवरी को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार शनिवार से चार दिनों बैंक बंद रहेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही और लोग अपने काम कराते रहे। वहीं एटीएम में भी लोग रोज के मुकाबले ज्यादा निकासी कर रहे हैं। बैंकों की हड़ताल से एटीएम में भी कैश निकालना प्रभावित हो सकता है।
एसबीआई ने बताया कि भारतीय बैंक संघ ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीओसी, एआईबीईए, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है। बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा की।
Association
जयपुर। वैभव गहलोत एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आसीए) के अध्यक्ष बन गए है। वैभव को निर्विरोध अध्यक्ष चुन गया। शनिवार को आरसीए में जनरल बॉडी की मीटिंग में चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने वैभव गहलोत के अध्यक्ष बनने की घोषणा की। साथ ही वैभव के पैनल के सभी निर्विरोध प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई।
चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष पद पर शक्तिसिंह , सचिव पद पर भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष पर रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना, कार्यकारिणी सदस्य फारूख अहमद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसके अलावा सीपी जोशी गुट के गिरिराज सनाढ्य ने वैभव गहलोत के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जो वापस ले लिया। इसके अलावा नांदू गुट से सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इनमें मुकेश शाह, राजेंद्र सिंह नांदू, विनोद सहारण और अरुण सिंह है।
वैभव गहलोत ने निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर सीपी जोशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने पैनल से मौका दिया। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले उन्होंने राजस्थान क्रिकेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की शुरुआत की थी। इसके तहत जयपुर में जहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। वहीं जोधपुर में बरकतुल्लाह खा क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही उदयपुर में यूआईटी से नए क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन मिल चुकी है। जहां अगले कुछ दिनों में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उनका लक्ष्य राजस्थान के खिलाड़ियों और क्रिकेट को और बेहतर बनाने का रहेगा।