नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर हुई है जिसमे सनातन धर्म को लेकर डीएमके के दो नेताओं उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के विवादित बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गयी है। नई याचिका चेन्नई के वकील बी जगन्नाथ ने दायर की है।
बी जगन्नाथ की याचिका में मांग की गई है कि सनातन के खिलाफ कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए। इन नेताओं की सीमा पार से फंडिंग की जांच हो। बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता और वकील विनीत जिंदल याचिका दायर कर चुके हैं। जिंदल की याचिका में दिल्ली पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के खिलाफ हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने पर अवमानना की कार्यवाही चलाने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि अपने बयान में उदयनिधि ने सनातन धर्म की डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना से तुलना की थी। उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि 5 सितंबर को उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर देश के 262 प्रबुद्धजनों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिख कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस हेट स्पीच पर स्वतः संज्ञान लेकर उदयनिधि के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई करे।
A.RAJA
चेन्नई । द्रमुक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा को धमकी देने के आरोप में कोयंबटूर के भाजपा अध्यक्ष बालाजी उथमरासामी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। द्रविड़ कडग़म नेता के. वीरमणि को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान भाजपा नेता ने ए.राजा को हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी पर धमकी दी थी।
सोमवार को भी राजा ने सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था और कथित तौर पर कहा था, केवल उच्च जाति के हिंदू सनातन धर्म के बारे में बोलते हैं। यह मनुस्मृति पर आधारित है जो पिछड़े वर्गो को शूद्र कहता है।
भाजपा नेता ने राजा को बिना पुलिस एस्कॉर्ट के कोयंबटूर में कदम रखने की चुनौती दी थी।
बालाजी उथमरासामी ने भाषण में कहा था, मैं द्रमुक को चुनौती देता हूं कि ए. राजा को कहीं से ढूंढकर लाए और फिर से बोलने को कहे, आप सनातन धर्म के बारे में क्या जानते हैं, संवेदनहीन ..।
थानथाई पेरियार द्रविड़ कडग़म के नेताओं ने बालाजी उथामारासामी के खिलाफ पीलामेडु पुलिस स्टेशन में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के साथ-साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और इन नेताओं के साथ-साथ द्रविड़ आंदोलन के दिवंगत विचारक ई.वी. रामासामी नायकर उर्फ थंथई पेरियार का भी अपमान किया।
उथामारासामी को बुधवार सुबह पूछताछ के लिए पीलामेडु पुलिस स्टेशन बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे।
हिंदू मुन्नानी ने ए. राजा के संसदीय क्षेत्र नीलगिरि में हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हड़ताल का आह्वान किया था। नीलगिरि में लगभग सभी दुकानों के बंद होने के साथ हड़ताल एक बड़ी सफलता थी और उधगमंडलम (ऊटी) में पचास प्रतिशत दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद हो गए। बंद के कारण कई विदेशी और घरेलू पर्यटक फंसे हुए थे।