तमिलनाडु के तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि यह रथ यात्रा के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। हर वर्ष तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव निकाला जाता है। लेकिन इस बार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर में हुई घटना पर दुख जताया। मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही तमिलनाडु के तंजावुर में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे। तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज तंजावुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।