हैदराबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि परिवार द्वारा चलाए जा रहे राजनीतिक दल देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वे सिर्फ अपने विकास के बारे में सोचते हैं। बेगमपेट हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए कार्यवाही की जा रही है। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि परिवारवादी दल देश के लिए सिर्फ राजनीतिक समस्या नहीं हैं।
परिवारवाद और परिवारवादी दल देश के लोकतंत्र और युवाओं के सबसे बड़े शत्रु हैं। उन्होंने कहा, तेलंगाना केलोग देख रहे हैं कि परिवार द्वारा चलाए जा रहे राजनीतिक दल किस तरह से अपना भला करने में लगे हुए हैं। वे कभी भी गरीबों की समस्याओं की परवाह नहीं करते। पीएम ने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर दशकों तक चले आंदोलन के दौरान तेलंगाना केसुनहरे भविष्य के लिए हजारों लोगों ने खुद को बलिदान कर दिया। यह आंदोलन इसके लिए नहीं था कि एक परिवार विकास के सपनों को चूर-चूर कर दे।
गौरतलब है कि तेलंगाना को 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग कर एक राज्य का दर्जा दिया गया था। पीएम मोदी यहां इंडियन स्कूल आफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें वर्षगांठ समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक बाद फिर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से परहेज किया। गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री के हैदराबाद आने से कुछ घंटे पहले ही वे बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। पिछले चार महीने में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री के हैदराबाद आने पर चंद्रशेखर राव ने उनसे भेंट नहीं की। बेंगलुरु में राव ने पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मिलकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
IANS के अनुसार, मोदी की हैदराबाद यात्रा के दौरान टीआरएस ने उनसे 17 सवाल पूछे। तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी ने हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाकर उनसे सवाल किए। इनमें से ज्यादातर सवाल राज्य गठन के समय केंद्र सरकार की ओर से किए गए उन वादों को लेकर थे, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। ANI के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को चेन्नई में एक रोड शो का आयोजन किया।
तमिलनाडु में द्रमुक सरकार का गठन होने के बाद मोदी की यह पहली तमिलनाडु यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें मदुरै-थेनी के बीच 75 किलोमीटर लंबी गेज परिवर्तन परियोजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि जी-20 देशों में भारत सबसे तेज गति से आर्थिक विकास करने वाला देश है। स्टार्ट-अप को लेकर माहौल बना है और देश में अब तक का सबसे ज्यादा पूंजी निवेश हुआ है।
इंडियन स्कूल आफ बिजनेस के छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, पिछले तीन दशकों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण देश राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी से जूझता रहा। इसके चलते सुधारों और महत्वपूर्ण निर्णयों को लागू नहीं किया जा सका। हालांकि, देश अब राजनीतिक दृढ़ संकल्प देख रहा है और 2014 से लगातार सुधार भी लागू किए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन मौजूदा दौर में देश के शासन का मूल मंत्र है।