City Headlines

Home » Stree 2: फिल्म एडवांस बुकिंग में धूम, लाखों की कमाई से बना नया रिकॉर्ड, जानें ‘स्त्री 2’ के लिए मेकर्स ने किसपर बहाया ज्यादा पैसा ?

Stree 2: फिल्म एडवांस बुकिंग में धूम, लाखों की कमाई से बना नया रिकॉर्ड, जानें ‘स्त्री 2’ के लिए मेकर्स ने किसपर बहाया ज्यादा पैसा ?

Stree 2 Starcast Fees: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी स्टारकास्ट की फीस से रूबरू करवाएंगे.

by Mansi Rathi

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए. 6 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटिड है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसी बीच हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है. चलिए देखते हैं फिल्म के लिए श्रद्धा और राजकुमार राव ने कितने पैसे वसूले हैं.

दरअसल ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दोनों ही लीड रोल में हैं. दोनों ही स्टार का अपना तगड़ा फैनबेस रखते हैं. यही वजह है कि फैंस इनकी जोड़ी फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब है.

इसके साथ ही हर कोई ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटिड हैं कि आखिर इन दोनों में से फिल्म के लिए किसने ज्यादा फीस ली है.

अगर आप भी जानना चाहते हैं तो बता दें कि श्रद्धा कपूर की फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में पार्ट के लिए राजकुमार राव ने फीस के मामले में श्रद्धा को भी पीछे छोड़ दिया है.

राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के लिए मेकर्स से 6 करोड़ रुपए वसूले हैं. इस बात से हर कोई हैरान है कि एक्टर ने श्रद्धा को फीस में मात दे दी है.

बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर एक बार फिर डायन के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं फिल्म में इस बार एक सिरकटा भूत भी दिखाई देगा.

बताते चलें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

READ ALSO: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दुखी हुआ HC, ‘बहुत वीभत्स घटना है, प्रदर्शनकारी जो कर रहे हैं 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.