नई दिल्ली । हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। दलाल स्ट्रीट में आई गिरावट से निवेशकों को करीब छह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 फीसदी लुढ़कर 72,304.88 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) 247.20 अंक यानी 1.11 फीसदी फिसलकर 21,951.15 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 386 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 27 शेयर में गिरावट रही जबकि सिर्फ तीन शेयर में तेजी देखने को मिली है। ऑटो, पावर और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट रही। पेटीएम के शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप और माइक्रोकैप इंडेक्स में दो-दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 305.09 अंक यानी 0.42 फीसदी उछलकर 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 76.30 यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 22,198.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ, 790 अंक लुढ़का सेंसेक्स
previous post