City Headlines

Home Uncategorized Stock Market: खराब ग्लोबल संकेतों से एक हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 617 अंक टूटा

Stock Market: खराब ग्लोबल संकेतों से एक हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 617 अंक टूटा

by

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुए. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 57,000 के नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17000 के नीचे क्लोज हुआ. ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा शेयरों में बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 617.26 अंक टूटकर 56,579.89 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 218 अंकों की गिरावट रही. आज के कारोबार में हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोसिस, टीसीएस, आईटीसी, टाटा स्टील में बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा.

HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक बीएसई सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा कंपनी, विप्रो टॉप लूजर्स रहे.

निफ्टी बैंक को छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सिर्फ बैंक निफ्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. इसमें 0.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.85 फीसदी रही. इसके अलावा, निफ्टी आईटी (2.11%), निफ्टी फार्मा (2.01%), निफ्टी एफएमसीजी (1.61%), निफ्टी ऑटो (1.01%) गिरावट के साथ बंद हुए.

20 फीसदी तक टूटे फ्यूचर ग्रुप के शेयर

फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने फ्यूचर ग्रुप के साथ अपने 24,713 करोड़ रुपए के सौदे को कैंसिल कर दिया. RIL ने कहा है कि सुरक्षित कर्जदाताओं की बैठक में मंजूरी नहीं मिलने के बाद इस सौदे को लागू नहीं किया जा सकता. फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने कंपनी के रिलायंस रिटेल के हाथों अधिग्रहण के सौदे को बहुमत से खारिज कर दिया था. इस प्रस्ताव को सिक्योर्ड क्रेडिटर्स में से न्यूनतम 75 फीसदी का जरूरी समर्थन नहीं मिल पाया.

कच्चे तेल में बिकवाली बढ़ी

शंघाई में लॉकडाउन बढ़ने से मांग घटने की चिंता, चीन में अप्रैल में फ्यूल डिमांड 20 फीसदी घटने का अनुमान और चीन में रोजाना खपत में 12 लाख बैरल की कमी के चलते कच्चे तेल पर दबाव बना है. सोमवार ब्रेंट क्रूड का भाव 102 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. आज कच्चे तेल में 5 फीसदी की गिरावट आई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 99 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया. आज इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई. एमसीएक्स क्रूड 7,450 रुपए तक फिसला है.

निवेशकों के 4.33 लाख करोड़ रुपए डूबे

बाजार में गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. उनकी दौलत 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई. शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,69,62,754.64 करोड़ रुपए था, जो आज 4,33,082.99 करोड़ रुपए गिरकर 2,65,29,671.65 करोड़ रुपए हो गया.

Leave a Comment