City Headlines

Home Uncategorized SRH vs RCB Live Score, IPL 2022 : बैंगलोर को पहली ही गेंद पर लगा झटका, विराट कोहली हुए गोल्डन डक का शिकार

SRH vs RCB Live Score, IPL 2022 : बैंगलोर को पहली ही गेंद पर लगा झटका, विराट कोहली हुए गोल्डन डक का शिकार

by

SRH vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 रविवार को दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. लीग अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ रही है और ऐसे में अंतिम-4 में जगह बनाने की रेस काफी रोचक होती जा रही है. हैदराबाद और बैंगलोर भी प्लेऑफ की रेस में है और इसलिए ये मैच इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. बैंगलोर 11 मैचों से 12 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है जबकि हैदराबाद 10 मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है. बैंगलोर जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगी. वहीं हैदराबाद को जीत मिलती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे. ये दोनों टीेमें इससे पहले इस सीजन में भिड़ चुकी हैं जिसमें हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजल फारूकी, उमरान मलिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड

Leave a Comment