City Headlines

Home Assam दो पोर्टल पत्रकार छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

दो पोर्टल पत्रकार छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

पिकनिक मनाने गई एक युवती पर भद्दी टिप्पणी करने का आरोप

by City Headline
BSF, Female Constable, Company Commander, Nadia, Haryana, Bhiwani, Suspended, FIR

शोणितपुर (असम)। शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर के बरघाट पुलिस ने कोलियाबोर को दो पोर्टल पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि साल के पहले दिन पिकनिक मनाने गई एक युवती पर भद्दी टिप्पणी करने व उससे छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने दो पोर्टल पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नगांव जिलांतर्गत कोलियाबोर के नलताली के निवासी बताये गये हैं। इन पत्रकारों पर शराब के नशे में पिकनिक मनाने आए लोगों की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है।
पुलिस के अनुसार है कि कुछ दिन पहले इन दोनों पर लकड़ी की मिल से जबरन उगाही करने के आरोप लगे थे। इससे संबंधित खबरें राज्य के कई प्रमुख अखबारों की सुर्खियां बनी थीं। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।