City Headlines

Home Uncategorized Song Dynamite : पंजाबी कुड़ी बनकर ध्वनि भानुशाली ने उड़ाया इंटरनेट पर गरदा, देखिए गाने ‘डायनामाइट’ का जबरदस्त वीडियो

Song Dynamite : पंजाबी कुड़ी बनकर ध्वनि भानुशाली ने उड़ाया इंटरनेट पर गरदा, देखिए गाने ‘डायनामाइट’ का जबरदस्त वीडियो

by

देश की पॉपुलर पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने हिट्ज़ म्यूज़िक पर आज अपना लेटेस्ट सिंगल ‘डायनामाइट’ रिलीज किया. हाई ऑन बीट्स यह डांस ट्रैक म्यूजिक और विजुअल्स के मामले में दर्शकों को कुछ फ्रेश और नया देने का वादा करता है. इस कलरफुल म्यूजिक वीडियो (Song Dynamite) को कोलिन डीकुन्हा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को पंजाब की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है. इस वीडियो में ध्वनि को एक मॉडर्न पंजाबी कुड़ी के रूप में दिखाया गया है, जो जानती है कि हर लड़की एक लड़के के बराबर है और यह गाने के पॉवरफुल लीरिक्स के जरिए सामने आता है.

ध्वनि के फैंस को पसंद आएगा गाने में उनका नया अवतार

वहीं कुंवर जुनेजा द्वारा लिखित इस म्यूजिक वीडियो को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया हैं, जिसमें ध्वनि पहली बार फुल स्वैग के साथ रैप करती दिखाई देंगी, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. रजित देव की कोरियोग्राफी और गाने के जबरदस्त बीट्स निश्चित रूप से हर दर्शक को ध्वनि के साथ-साथ इसकी धुन पर झूमने को मजबूर कर देंगे. इस वीडियो का आइडिया इस विचार के साथ आया कि ‘क्या होगा अगर एक रेगुलर पंजाबी गर्ल को सुपरपावर्स मिल जाए?’

ध्वनि भानुशाली का ‘डायनामाइट’ वास्तव में रंगों का धमाका और पंजाबी साउंड्स के साथ एक आम लड़की के जीत का सेलिब्रेशन है. सिंगर ध्वनि भानुशाली कहती हैं, “मेरे लिए डायनामाइट में काम करना एक धमाका था. पंजाब में एक सुंदर वाइब है और मुझे वहां के लोगों की एनर्जी पसंद है. डायनामाइट मूल रूप से देसी है. गौरव के कंपोजिशन से लेकर गाने में कोलिन के खूबसूरत विजुअल्स तक, मुझे लगता है कि हमने वास्तव में एक संदेश के साथ अपनी खूबसूरत संस्कृति की दुनिया बनाई है, जो हर लड़की के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम में से हर एक लड़की डायनामाइट है.”

यहां देखिए ध्वनि भानुशाली का गाना ‘डायनामाइट’

https://www.youtube.com/watch?v=cWR4zXNIOr4t=1s

वहीं, इस गाने पर ध्वनि के पिता विनोद भानुशाली कहते हैं, गाना कैची, मॉडर्न होने के साथ-साथ सशक्त भी है. डायनामाइट का संगीत और गीत आज की लड़कियों से आसानी से जुड़ जाएगा. ऑडियो के अलावा, संगीत वीडियो कुछ नया है और ध्वनि को पहले कभी न देखे गए रूप में दिखाता है.

निर्देशक कोलिन डीकुन्हा का गाने को लेकर कहना है, “इस संगीत वीडियो में, हमने ध्वनि के व्यक्तित्व और फ्री स्पिरिट को कैप्चर किया है. यह उनके किरदार की मासूमियत, लेकिन आधुनिकता और आत्मविश्वास को दर्शाता है. हमारे पास परंपरागत रूप से मेल सुपरहीरो थे, लेकिन डायनामाइट के साथ, अब हमारे पास एक महिला सुपरहीरो है, जो सुपर कूल भी है.

Leave a Comment