City Headlines

Home Uncategorized Siddharth Shukla Mother : बेटे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार मुस्कुराती दिखीं मां रीता, यूजर्स बोले- स्ट्रॉन्ग लेडी

Siddharth Shukla Mother : बेटे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार मुस्कुराती दिखीं मां रीता, यूजर्स बोले- स्ट्रॉन्ग लेडी

by

टीवी और बॉलीवुड की दुनिया का जाना माना नाम सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhartha Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहे. सिद्धार्थ ने अपनी अदाकारी और रियल पर्सनालिटी से लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है. बिगबॉस सीजन 13 के विनर (bigboss season 13 ke winner) रहे सिद्धार्थ को कोई नहीं भुला सकता. शो में उनकी खास दोस्त रहीं शहनाज गिल को लोगों का बहुत प्यार मिलता है. साथ ही, सिद्धार्थ की मां (Siddhartha shukla ki maa rita shukla) को उनके फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर इमोश्नल सपोर्ट करते रहते हैं. एक्टर के निधन के बाद से उनके फैंस उनकी मां को रीता मां बोलने लगे.

जैसा कि आप जानते हैं कि रीता मां को अक्सर ब्रह्मकुमारी कैंप में स्पॉट किया जाता है. सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद करीब थे. अपने एकलौते बेटे के निधन के बाद रीता मां टूट गईं थी. लेकिन, उन्होंने सिद्धार्थ का जाना स्वीकार किया और खुद को संभाल लिया.

हाल ही में रीता मां को एक बार फिर से ब्रह्मकुमारी के समर कैंप में स्पॉट किया गया. अपनी सादगी के लिए जानी जीने वाली रीता मां इस बार भी बिल्कुल सिंपल अंदाज में दिखीं.

ब्रह्मकुमारी के समर कैंप से रीता मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सिद्धार्थ की मां ब्रह्मकुमारी के लोखंडवाला समर कैंप में एक छोटी बच्ची के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा रीता मां के नाम का हैशटैग

कई फैंस ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रीता मां की ये खूबसूरत तस्वीर वायरल होने के बाद ट्विटर पर #Ritamaa का हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा.

I always wished #RitaMaa to be a role model give some lectures to be a good mom to the modern mothers and today #BKLokhandwala posted this
May God give her immense strength power Aameen #SidharthShukla#SidharthShuklaLivesOn@sidharth_shukla @OfficialSidNaaz pic.twitter.com/XolOdRZHpT

— Fatima SidNaaz Lover Dheet Se Bhi Upar Wali (@Shaheen75770899) April 25, 2022

वायरल हुई तस्वीर में सिद्धार्थ की मां को बच्चों के साथ बातचीत करते और उनके बीच चॉकलेट बांटते हुए कैप्चर किया गया. तस्वीर को देखकर साफ कहा जा सकता है कि रीता मां दिल बेहद खूबसूबरत है.

यहां देखिए यूजर्स के कुछ इमोश्नल ट्वीट्स :

वायरल हो रही इस प्यारी सी तस्वीर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कई लोग उन्हें ‘मजबूत महिला’ कह रहे हैं.

Strongest human #Ritamaa
No doubt She raised a gem like #SidharthShukla
May you get long and healthy life Maa pic.twitter.com/aN5XkIs8pd

— Marya_306 (@mylifemyrules30) April 25, 2022

एक यूजर ने पोस्ट में लिखा कि इतने भावनात्मक दर्द में होते हुए भी वह लोगों में प्यार और खुशी बांट रही हैं. ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.

The most strongest and kind hearted mother
The way she still believes in god and spreading only pyaar everywhere #SidharthShukla#RitaMaa pic.twitter.com/ZsynB6ReHz

— 𝕾𝖍𝖗𝖎𝖗𝖆𝖒 (@Shriram_13) April 25, 2022

वहीं, एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘सबसे मजबूत और दयालु मां. जिस तरह से वह अभी भी भगवान में विश्वास रखती हैं. वे अपने आस-पास हर जगह केवल प्यार फैलाती है.

I always pray for #RitaMaa becz she lost everything but she get back herself strongly and smiling it’s good to see her like thissidharth must be smiling and feeling so proud of her mom
God give them hapiness and peaceful life #SidharthShukla just be with them pic.twitter.com/bSwtdavQmG

— SHANUSidNaazSID (@sidnaaz_sid) April 25, 2022

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से लोग सिद्धार्थ को फिर से याद करने लगे हैं. पोस्ट पर सिद्धार्थ शुक्ला के एक फैन ने लिखा कि, मैं हमेशा #RitaMaa के लिए प्रार्थना करता हूं क्योंकि उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया लेकिन खुद को मजबूती से और मुस्कुराते हुए वापस पा लिया. इसके आगे यूजर लिखते हैं कि सिद्धार्थ जहां भी होंगे मुस्कुरा रहे होंगे और अपनी माँ पर गर्व महसूस कर रहे होंगे. भगवान उन्हें खुशी और शांतिपूर्ण जीवन दे. #SidharthShukla बस उनके साथ रहें.”

This lady deserve all the love happiness May God give her peace
sidharth is happiest by seeing her maa the happiest and enjoying #SidharthShukla #RitaMaa pic.twitter.com/HMfQ9VWIXC

— ℛᶠᵃⁿᵍⁱʳˡ♡︎sɪᴅʜᴀʀᴛʜ︎ (@CallmeSSfan) April 25, 2022

गौरतलब है कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद से उनका परिवार, उनके करीबी और फैंस अबतक इस दर्द से उबर नहीं पाए हैं. बताते चलें कि अपनी मां की तरह सिद्धार्थ भी ब्रह्मकुमारी में काफी विश्वास रखते थे.

Leave a Comment