सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ क्रूरता का एक और वीडियो वायरल (Horrifying Video) हो रहा है. जिसमें एक शख्स छोटी-सी बिल्ली (Cat) को लात मारकर समुद्र में फेंकते हुए कैद हुआ है. दिल दहला देने वाली यह घटना ग्रीस (Greece) की है. यूट्यूब पर पोस्ट हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस शख्स ने बिल्ली को खाने का लालच देकर अपने पास बुलाया और फिर उसे लात मारकर समुद्र में धकेल दिया. ये शख्स इतने में ही नहीं रुकता. वह दूसरी बिल्ली के साथ भी वैसा ही करने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट की जनता काफी भड़की हुई है. लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.
ये वीडियो महज 37 सेकंड का है, लेकिन इसे देखने के बाद एनिमल लवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स समुद्र किनारे डेक पर बने रेस्टोरेंट पर बिल्ली को खाने का लालच देकर उसे पास बुलाता है. इसके बाद वह उसे लात मारकर पानी में फेंक देता है. इस दौरान उसके दोस्तों के हंसने की भी आवाज आती है. यह शख्स इतने पर भी नहीं रुकता है. इसके बाद वह रेस्टोरेंट में मौजूद दूसरी बिल्ली के साथ भी वैसा ही करने की कोशिश करता है. वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.
देखिए बिल्ली के साथ क्रूरता का वीडियो
ग्रीक रिपोर्टर के मुताबिक, ये वीडियो ग्रीस के इविया आइलैंड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में लिया गया था. इस क्लिप के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, जो लोग बेजुबानों के साथ क्रूरता करते हैं, उन्हें भारी जुर्माना और जेल की सजा देकर एक उदाहरण पेश करना चाहिए और तभी ये अमानवीय मूर्ख सीखेंगे.
बता दें कि आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे दस साल की सजा हो सकती है. हालांकि, वीडियो में मौजूद शख्स का दावा है कि उसने यह फुटेज केवल मजाक-मस्ती में बनाया था. आरोपी का कहना है कि उसने बिल्ली को पानी में नहीं, बल्कि सूखी जमीन पर गिराया था. इसके अलावा आरोपी का यह भी कहना है कि उसे जानवरों से प्यार है और वह कई आवारा जानवरों की देखभाल भी करता है.