City Headlines

Home Uncategorized Shocking Video: कहीं ये जीव असल में डायनासोर तो नहीं! लंबी गर्दन देख चौंके लोग

Shocking Video: कहीं ये जीव असल में डायनासोर तो नहीं! लंबी गर्दन देख चौंके लोग

by

डायनासोर (Dinosaur) के बारे में ऐसा माना जाता है कि वो धरती के सबसे विशालकाय जानवर हुआ करते थे, जो करोड़ों साल पहले विलुप्त हो गए. हालांकि उनका धरती से अस्तित्व कब खत्म हुआ, ये बताना तो मुश्किल है, लेकिन जगह-जगह मिले उनके जीवाश्म और चट्टानों के परीक्षण के आधार पर ऐसा कहा जाता है कि 6.6 करोड़ साल पहले एक विशालकाय उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा गया था, जिसकी वजह से ही विशालकाल डायनासोर विलुप्त हो गए थे. वैज्ञानिक बताते हैं कि उस उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने से लगभग 100 किलोमीटर चौड़ा और 30 किलोमीटर गहरा गड्ढा बन गया था. अब तो सिर्फ फिल्मों में ही डायनासोर देखने को मिलते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें डायनासोर की तरह ही दिखने वाले जीवों को देख कर लोग हैरान हैं.

वैज्ञानिक बताते हैं कि डायनासोर कई प्रकार के होते थे, जिसमें लंबी गर्दन वाले डायनासोर भी शामिल थे. उन्हें मैमनकीसौरस डायनासोर (Mamenchisaurus dinosaur) कहा जाता है. वायरल वीडियो में उन्हीं की तरह दिखने वाले जीवों का एक झुंड नजर आता है, लेकिन ये जीव डायनासोर के मुकाबले काफी छोटे दिखाई दे रहे हैं. अब लोग कन्फ्यूज हैं कि जब धरती पर डायनासोर का अस्तित्व है ही नहीं, फिर ये कौन से जानवर हैं, जो बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डायनासोर कै जैसे दिखने वाले ढेर सारे जीव तेजी से कहीं भाग रहे होते हैं. उनकी गर्दन लंबी है, ऐसे में उन्हें भागता देख कर लोग भी चौंक गए कि आखिर धरती पर डायनासोर कैसे आ गए.

देखें वीडियो:

This took me a few seconds.. pic.twitter.com/dPpTAUeIZ8

— Buitengebieden (@buitengebieden) May 4, 2022

इस हैरान कर देने वाले वीडियो (Shocking Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @buitengebieden नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 14 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन यानी 1.4 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

आखिर ये कौन सा जीव है?

दरअसल, वीडियो में दिख रहे जीव डायनासोर नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका और मेक्सिको में पाया जाने वाला कोटी नाम का एक छोटा सा जानवर है और जिसे लोग डायनासोर की लंबी गर्दन समझ रहे हैं, असल में वो इस जानवर की पूंछ है. वीडियो से छेड़छाड़ करके उन्हें उल्टा चलाया गया है, ताकि इन जानवरों को देख कर लोग कन्फ्यूज हो जाएं.

Leave a Comment