City Headlines

Home Uncategorized SHOCKING! तूफान ने ऐसी मचाई तबाही, उड़ा ले गया अपने साथ सभी घर, कुदरत का कहर देख सहमे लोग

SHOCKING! तूफान ने ऐसी मचाई तबाही, उड़ा ले गया अपने साथ सभी घर, कुदरत का कहर देख सहमे लोग

by

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कुदरत (Natural Disaster) के आगे किसी की नहीं चलती, ये जब अपने पर आती है तो इसके कुछ भी नहीं टिक पाता..फिर चाहे वो बड़ी से बड़ी इमारत हो या कोई मजबूत सी चीज. हाल के दिनों में कुदरत के कहर का एक ऐसा ही नमूना देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. घटना का यह वीडियो अमेरिका के कंसास स्टेट का है, जहां पिछले दिनों चक्रवाती तूफान आया था, जिसके कारण वहां के लोगों का जीवन पूरे तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया था. उसी भयंकर तूफान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी कुदरत के कहर को भलीभांति समझ जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाली मैदान में तूफान उठा हुआ है और वो रिहायशी इलाके में घरों की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस दौरान हवाएं इतनी तेज चलती हैं कि इसके सामने आने वाले घर परखच्चों की तरह से उड़ जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस तूफान के कारण 15 हजार लोग ऐसे थे, जिन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान जहां कई लोगों के घर तबाह हो गए तो वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्हें गंभीर चोटें आईं.

यहां देखिए वीडियो

This footage of a tornado ripping through Kansas is insanepic.twitter.com/cdN4TEr0op

mdash; Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) May 1, 2022

इस वीडियो को ट्विटर पर Fifty Shades of Whey नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस क्लिप को देखने के बाद लोग हैरान हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में दिए जा रहे हैं.

I am not sure I understand why people keep living in these areas.

mdash; Muzaffer Kal @ (@MuzafferKal_) May 1, 2022

This looks like a movie! Ive never seen a tornado captured like that. Houses were ripped apart before the tornado even touched it.

mdash; Sister Resister (@JaceSister) May 1, 2022

Someone please tell me that this was special effects… (even though I know it#39;s not)

mdash; Terry Boyd (@OpusTerry) May 1, 2022

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘क्या ये सचमुच किसी घटना का सीन है, क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल किसी फिल्म जैसा लग रहा है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ कुदरत के आगे सभी मजबूर हैं.’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह दृश्य वाकई हैरान कर देने वाला है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Comment