अपने एमएमएस लीक मामले को लेकर भोजपुरी सिंगर शिल्पी (Shilpi Raj) राज लगातार चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई हैं. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद से शिल्पी कुछ दिनों के लिए गायब हो गई थी. लेकिन अब उन्होंने सफाई देते हुए अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है. इस गंभीर मामले आखिरकार शिल्पी राज ने एक इंटरव्यू दिया. बता दें कि एमएमएस स्कैंडल (MMS Scandal) के बाद से ये सिंगर का पहला इंटरव्यू है. हालांकि, शिल्पी ने इस वीडियो में अपनी मौजूदगी होने को गलत बताया है.
ई-टाईम्स को दिए अपने इंटरव्यू में शिल्पी से कई सवालात हुए. इंटरव्यू की शुरूआत में सिंगर कुछ सवालों में हिचकिचाती नजर आईं. जब शिल्पी से वीडियो लीक होने के कारण के बारे में सवाल किया गया कि तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है. लेकिन, उनको इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि ये हरकत कौन कर सकता है.
इसके आगे अपने इंटरव्यू में सिंगर ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए एमएमएस को नहीं देखा है. मुझे लोगों ने बताया था कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग मेरा नाम ले रहे हैं. लेकिन, वीडियो में जो लड़की है वो भी किसी के घर की है तो लोगों को वीडियो को वायरल नहीं करना चाहिए.
जो आगे बढ़ता है उसके साथ ये होता है : शिल्पी
इंडस्ट्री में अपनी सफलता को लेकर शिल्पी बोलीं कि इंडस्ट्री में जब कोई आगे बढ़ता है, तब लोग उसकी सफलता को रोकने के लिए उसके बारे में गलत-सलत बातें बनाने लगते हैं. उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
MMS लीक होने के बाद दर्ज की एफआईआर
इस दौरान सिंगर ने इस बात का खुलासा भी किया है कि इस घटना के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में केस दर्ज करवाया है. सच की जानकारी किए बिना किसी का भी वीडियो किसीके भी नाम से जोड़ना और वायरल करना गलत है.
बॉलीवुड सिंगर बनने की है ख्वाहिश : शिल्पी राज
अपने करियर पर बातें करते हुए शिल्पी ने बताया कि वो बॉलीवुड में एक सिंगर के तौर पर डेब्यू करना चाहती हैं. उनकी ख्वाहिश है कि वो एक दिन बॉलीवुड में गाना गाएं. उनके काम और मेहनत को दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है. इसी का नतीजा है कि उन्हें कई म्यूजिक कंपनीज से ओर से काम ऑफर होता है. हाल ही में सिंगर के दो भोजपुरी गाने रिलीज हुए हैं जो सुपरहिट भी हुए.