City Headlines

Home » फरवरी में 20 दिन शादी-ब्याह का मुहूर्त

फरवरी में 20 दिन शादी-ब्याह का मुहूर्त

by City Headline
Shehnai, February 2024, wedding, marriage, auspicious time, Leap Year, Band, Baja, Procession, Auspicious Work, Groom, Bride, Mandap, Baraat Ghar, Married Life

साल 2024 शुरू होने के बाद फरवरी महीने में शादी-विवाह के 20 दिन शुभ मुहूर्त है। इस बार लीप ईयर होने के कारण फरवरी 29 दिन की होगी। केवल नौ दिन छोड़कर हर दिन बैंड-बाजा बारात की धूम रहेगी। एक तरह से पूरे महीने विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त हैं।

इस साल सर्वाधिक मुहूर्त वाला महीना फरवरी है। मई-जून और अगस्त-सितम्बर जैसे महीनों में तो विवाह मुहूर्त है ही नहीं। पूरे साल में शादी के लिए कुल 77 दिन शुभ मुहूर्त है। विवाह मुहूर्त अधिक होने के कारण शादी वाले घरों में तैयारियां शुरू हो गई है। बैंड वालों की एडवांस बुकिंग है। हालात ये है कि बैंड भी समय निर्धारित कर रहे हैं। एक ही दिन में कई जगह की बुकिंग है तो उसके अनुसार टाइम मैनेज किया जा रहा है।

महीने का शुभारंभ एक फरवरी से बैंड-बाजा-बारात से होगा। इसके बाद लगातार आठ दिन शहनाई की गूंज सुनाई देगी। पूरे महीने में बीस दिन विवाह के मुहूर्त है। महीने के आखिरी दिन भी 29 फरवरी को भी शहनाई बजेगी। इस साल फरवरी में 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29, मार्च में 1 से 7 और 11, 12, अप्रैल में 18 से 22, जुलाई में 3 और 9 से 15, नवम्बर में 16 से 18 व 22 से 26 तक और दिसंबर में 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15 को शादी ब्याह के मुहूर्त है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.