दिवंगत अभिनेता और बिगबॉस सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन के बाद से पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष की ओर से रखी गई ईद पार्टी में इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर शहनाज गिल को भी इनविटेशन भेजा गया था. ईद पार्टी में शहनाज और सलमान खान (Salman Khan) की बॉन्डिंग को जहां एक ओर सिडनाज के फैंस ने खूब प्यार दिया. वहीं, दूसरी ओर शहनाज गिल अपनी मस्ती की वजह से अब मुश्किल में पड़ गई हैं. शहनाज को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनने को मिल रही है. बता दें कि फैंस को शहनाज और सलमान की नजदीकियां कुछ ज्यादा नहीं भाईं.
आपको बता दें कि बिगबॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज ने भले ही शो में ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन अपने हंसमुख और अनोखे अंदाज से शो का टाइटल जीतने में कामयाब रहीं. शो में कई बार दर्शकों को शहनाज और सलमान खान के बीच मस्ती मजाक भी देखने को मिला है.
बता दें कि शहनाज को सलमान के साथ ईद की पार्टी के दौरान बढ़ती नजदीकियों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जहां शहनाज सलमान को गले लगाती और अपनी ओर खींचती नजर आ रही थीं. इसके साथ ही, सलमान भी एक्ट्रेस को उनके कहने पर कार तक छोड़ने गए थे. जहां शहनाज ने फोटोग्राफर्स से कहा था कि सलमान सर मुझे छोड़ने आए हैं और सलमान को कार में बैठते हुए पैंपर करती स्पॉट की गई थीं.
ईद पार्टी में सलमाल और शहनाज के बॉन्ड पर फैंस हुए नाराज
इसके बाद से ही शहनाज गिल को सिद्धार्थ का नाम लेकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में सिद्धार्थ के फैंस शहनाज पर नाराजगी जताते दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ एक बार फिर से लोग सिद्धार्थ शुक्ला को याद करने लगे हैं.
शहनाज को क्या कह रहे हैं ट्रोलर्स
कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि सिद्धार्थ चला गया तो अब सलमान के पीछे पड़ गई. इसके साथ ही, सलमान खान के साथ करीबियों को गोल्डेन ट्रिगर बता रहे हैं. इसी के साथ एक यूजर का ये भी कहना है कि शहनाज जो चीजें सिद्धार्थ के साथ करती थीं वही सब अब दोबारा सलमान के साथ करने लगी हैं. इतना ही नहीं, एक का कहना है कि दारू पीके होश में नहीं रहते.
पहले भी खुश रहने को लेकर ट्रोल हुई हैं शहनाज
इसके पहले शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के तीन महीने बाद एक पार्टी में डांस करते देखा गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में शहनाज को लेकर तरह तरह की बातें बनाना शुरू कर दिया था. उस दौरान लोगों द्वारा शहनाज का मजाक उड़ाया जाने लगा और लोग पूछने लगे थे कि इतनी जल्दी भूल गई सिद्धार्थ को ?