लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Share Market Updates) तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 487 अंकों के उछाल के साथ 57066 के स्तर पर खुला. बाजार में इस समय 500 अंकों से ज्यादा का उछाल दिख रहा है. सेंसेक्स 521 अंकों की तेजी के साथ 57101 के स्तर पर और निफ्टी 167 अंकों के उछाल के साथ 17120 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार में भारी-उठापटक चल रहा है. किसी दिन निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ जाता है और वे बड़े पैमाने पर बिकवाली करते हैं. अगले ही दिन वे इस गिरावट पर खरीदारी भी करते हैं. हालांकि, फॉरन इन्वेस्टर्स का मूड अभी भी खराब है और वे लगातार बिकवाली कर रहे हैं. सप्ताह के पहले दिन फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 3303 करोड़ की बिकवाली की जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1870 करोड़ की खरीदारी की. नेट आधार पर 1433 करोड़ की बिकवाली हुई.
आज बाजार में बंपर तेजी है. सुबह के 9.36 बजे सेंसेक्स में 716 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और यह 57296 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स के टॉप-30 में सभी शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी है.
यह खबर अभी लिखी जा रही है…