City Headlines

Home Uncategorized Shaheen Bagh: ड्रग्स केस में 2 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, तालिबान से भी जुड़े हैं तार, कल मिली थी 350 करोड़ की ड्रग्स

Shaheen Bagh: ड्रग्स केस में 2 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, तालिबान से भी जुड़े हैं तार, कल मिली थी 350 करोड़ की ड्रग्स

by

दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में 350 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली से दो अफगानिस्तान मूल (Afgan Nationals) के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दोनों का लिंक तालिबान से जुड़ा हुआ है. अभी पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनसीबी ने गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग से हाई क्वालिटी की करीब 50 किलो हेरोइन (Heroine) और 47 किलो संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया था. अतंरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एनसीबी ने इस मामले में एक आरोपी पहले गिरफ्तार किया था.

इस आरोपी के पास से 30 लाख रुपये बरामद किए गए थे. आरोपी अफगानिस्तान से मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह से जुड़ा है. तलाशी के दौरान एनसीबी को उसके घर नोट गिनने की मशीन भी मिली थी.

अफगानिस्तान से लाई गई थी ड्रग्स

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एनसीबी के उपमहानिदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ये हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर दिल्ली लाई गई थी. नकदी हवाला के जरिए लाए जाने का संदेह है. मादक पदार्थ थैलों, जूट की बोरी और ई-कॉमर्स कंपनियों के पैकेट में लपेटकर रखा गया था. जांच के लिए इसके सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं.

नार्को-टेरिरिज्म एंगल

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आवासीय इलाके से मादक पदार्थों की ये अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है. एनसीबी सूत्रों के अनुसार गिरोह का सरगना दुबई में रहता है.वहीं एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने गुरुवार को कहा था कि मामले की जांच से पता चलता है कि दिल्ली के शाहीन बाग ड्रग्स मामले का नार्को-टेररिज्म से कनेक्शन हो सकता है. साथ ही कहा कि इसका दुबई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से कनेक्शन हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इसकी खेती पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. लेकिन प्रतिबंध के बजाए निर्यात और बाहर अवैध तस्करी में वृद्धि होती दिख रही है.

भारतीय बाजार में है डिमांड

उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में इसकी डिमांड है. ये सिंडिकेट समुद्री के साथ ही भूमि सीमा मार्गों के माध्यम से भारत में माल की तस्करी कर रहे हैं, जिसमें कई सामानों के साथ हेरोइन की तस्करी की जाती है. बाद में कुछ अफगान नागरिकों की मदद से भारतीय समकक्ष उन सामानों से हेरोइन निकालते हैं.

Leave a Comment