City Headlines

Home » वायरल खबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता व टप्पू की सफाई

वायरल खबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता व टप्पू की सफाई

by City Headline
Serial, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TV Serial, Babita, Character, Actress, Munmun Dutta, Tappu, Raj Anadkat, Wedding

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता और टप्पू (राज अनादकट) के गुपचुप तरीके से शादी करने की खबर पिछले कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर आई थी। इस वायरल खबर पर मुनमुन और राज अनादकट ने सफाई दी है।

वायरल खबर के मुताबिक, बबीता फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट कुछ दिनों पहले गुजरात के वडोदरा में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि एक्ट्रेस ने बयान जारी कर साफ किया कि ये सब महज अफवाह है- ‘पूरी तरह से बुरा और हास्यास्पद! इस वायरल खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मैं ऐसी फर्जी खबरों पर समय और ऊर्जा बर्बाद नहीं करूंगी।’

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर राज अनादकट की टीम की ओर से भी सफाई दी गई है, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पूरी तरह से झूठी और निरर्थक है, किसी को इस पर विश्वास नहीं करना चाहिए।’

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.