मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हुई दो आदिवासियों की हत्या (Seoni Tribal Double Murder) के मामले की जांच के लिए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सिवनी जिले के सिमरिया गांव पहुंचा. जहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद जबलपुर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस छोटे-छोटे दल बनाकर आतंकवादी संगठन पैदा कर रहा है और ऐसे ही संगठनों के लोगों ने सिवनी जिले में इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिवनी में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे तो नजारा बड़ा ही दर्दनाक था केवल अफवाह पर ही 2 आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के शेर सिंह राठौर ने इस घटना को अंजाम दिया है बजरंग दल के लोगों ने लाठी फरसा और डंडों से आदिवासियों को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौत हो गई. यहां तक कि हमलावरों ने घरों की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी जानलेवा हमला किए हैं. जबकि दोनों आदिवासियों के घरों में ना तो गौ मांस मिला है और ना ही गौ तस्करी के संबंध में कोई सबूत।
चुनाव के चलते बीजेपी बना रही इस तरह का माहौल
पुलिस के सामने मारपीट होती रही लेकिन किसी ने हमलावरों को नहीं रोका. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस अपने अलग-अलग दलों को लाठी-डंडों की ट्रेनिंग दे रही है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि चुनाव के चलते बीजेपी पूरे प्रदेश में इस तरह का माहौल बना रही है आदिवासियों पर दबाव बना रही है कि वह आने वाले चुनाव में वोट डालने ना जाए.
“न्यायिक जांच की मांग सीबीआई पर नहीं भरोसा”
कांग्रेस पार्टी इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है क्योंकि सीबीआई केंद्र और राज्य सरकार के इशारों पर काम कर रही है. इसलिए इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होना चाहिए। और अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी हाईकोर्ट भी जा सकती है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार
नेता प्रतिपक्ष ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जो काम आज कांग्रेस पार्टी ने किया है वह काम खुद गृहमंत्री को करना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गृहमंत्री केवल बातें कर सकते हैं नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ फोटोग्राफ भी मीडिया के सामने रखें. जिनमें आरोपी आरएसएस बजरंग दल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.
यह था पूरा मामला
सोमवार रात लगभग तीन बजे करीब 15-20 लोगों ने गोकशी के शक पर सिमरिया गांव निवासी धनसा इनवाती, सागरगांव निवासी संपत बट्टी व ब्रजेश को घेर लिया. आरोपितों का कहना था कि ये गोमांस ले जा रहे थे. आरोपितों ने लाठी-डंडों से तीनों की जमकर मारपीट की. इसी बीच बजरंग दल के किसी पदाधिकारी ने बदलापार पुलिस को फोन लगा दिया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल लाया, जहां धनसा व संपत ने दम तोड़ दिया.