City Headlines

Home Uncategorized Sanal Kumar Sasidharan Arrested : मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन गिरफ्तार, एक्ट्रेस मंजू वॉरियर ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Sanal Kumar Sasidharan Arrested : मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन गिरफ्तार, एक्ट्रेस मंजू वॉरियर ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

by

मश्हूर मलयालम फिल्म निर्माता (Malayalam filmmaker) सनल कुमार शशिधरन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. केरल पुलिस ने निर्देशक सनल कुमार शशिधरन (Sanal Kumar Sasidharan) को तिरुवनंतपुरम के नेय्यत्तिनकारा में उनके घर जाकर हिरासत में ले लिया है. शशिधरन पर एक एक्ट्रेस का आरोप था कि वह उसका पीछा कर रहा था. साथ ही, उसे ब्लैकमेल करने और सोशल मीडिया के माध्यम से उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद एक्ट्रेस मंजू वारियर (Manju Warrier) ने शशिधरन के खिलाफ कथित रूप से गंभीर मामलों में कोच्चि के एलामक्कारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार 5 मई की सुबह तिरुवनंतपुरम के परसाला से सनल कुमार शशिधरन को गिरफ्तार किया है.

प्रशांत किशोर ने कहा, कांग्रेस को यह तय करने की जरूरत है कि वे आगे कैसे काम करना चाहते हैं, मुझे नहीं. कांग्रेस को किसी प्रशांत किशोर की आवश्यकता नहीं है, पार्टी के पास और भी अधिक सक्षम लोग हैं. वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है

अभिनेत्री मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है और उनका नाम मंनू वारियर है जिन्हें लेकर कहा जा रहा है वे इन दिनों किसी बड़ी मुसीबत में हैं. मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि उन्हें संदेह है कि अभिनेत्री का अपहरण किया गया है. निर्माता शशिधरन गिरफ्तारी से पहले कई फेसबुक लाइव करते हुए भी नजर आए.

फिल्म ‘कयाट्टम’ के लिए दोनों ने साथ किया काम

बता दें कि मलयालम इंडस्ट्री में कई फिल्में देने वाले सनल कुमार शशिधरन ने मंजू वारियर के साथ फिल्म ‘कयाट्टम’ के लिए भी काम किया है. शशिधरन अभिनेत्री मंजू वारियर की जान खतरे में होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर कई गंभीर पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.

शशिधरन ने एक्ट्रेस को लेकर किए कई पोस्ट

कुछ वक्त पहले शशिधरन ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जान का खतरा होने को लेकर कई पोस्ट साझा किए थे.

जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये बहुत सीरियस मामला है.. अभिनेत्री की जान खतरे में है. मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए चार दिन हो गए हैं कि फेमस मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर का जीवन खतरे में है और कुछ लोगों की कस्टडी में हैं. मैंने उनके मैनेजर बिनीश चंद्रन और बीनू नायर के नाम भी पोस्ट में जिक्र किया है कि वो किसी हिरासत में है. लेकिन अभी तक न तो मंजू वारियर और न ही किसी अन्य ने कोई प्रतिक्रिया दी है. मंजू वारियर की चुप्पी मेरे संदेह को पुष्ट करती है.

Leave a Comment