City Headlines

Home Uncategorized Russia-ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर लगाया गांव पर हमला करने का आरोप, बमबारी में आम लोग भी घायल

Russia-ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर लगाया गांव पर हमला करने का आरोप, बमबारी में आम लोग भी घायल

by

रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia-ukraine war) जारी है और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बर्बरता करने और मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगा रहे हैं. अब यूक्रेन की सीमा से लगे एक रूसी क्षेत्र के गवर्नर ने सोमवार को कीव पर उसके एक गांव में बमबारी करने, दो नागरिकों को घायल करने और कई घरों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. तो वहीं जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) ने ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन (Ukraine) में अमेरिका की नई राजदूत नामित किया है.

बेलगोरोड (Belgorod) क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव (Vyacheslav Gladkov) ने टेलीग्राम पर लिखा, “एक गांव को गोलियों से निशाना बनाया गया… यह पहले से ही स्पष्ट है कि आम नागरिक घायल हुए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि ज़ुरावलेवका गांव में हुई इस घटना में एक व्यक्ति के हाथ में चोट लगी जबकि एक अन्य महिला की गर्दन में चोट आई है. उन्होंने आगे कहा, “एम्बुलेंस पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. कई घर ऐसे हैं जिन्हें फायरिंग की वजह से आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.”

रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन की सेना पर रूसी धरती पर निशाना साध कर हमला करने का आरोप लगाया है, जिसमें अप्रैल में बेलगोरोड में दो गांव और ब्रांस्क के क्षेत्र में एक और गांव शामिल है. साथ ही सोमवार को यूक्रेन के पास कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने भी कहा कि रूसी बलों ने सुबह तड़के दो यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया था.

‘रूस के झांसे में आ सकते हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव’

दूसरी ओर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से बंदरगाह शहर मारियुपोल को खाली कराने के लिए रूस पर दबाव बनाने का अनुरोध किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कल सोमवार को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि वह इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा से पहले मॉस्को का दौरा करने से संयुक्त राष्ट्र महासचिव युद्ध को लेकर रूस के झांसे में आ सकते हैं.

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, ‘कई अन्य विदेशी अधिकारी मॉस्को की यात्रा करने के बाद रूस के झांसे में फंस गए थे और रूसी कूटनीति की सर्वोच्चता दिखाने की कोशिश के तहत ही व्यवहार करने लगे. ये विदेशी अधिकारी पूरी दुनिया को यह बताने की कोशिश में जुट गए कि रूस को लेकर कैसे व्यवहार किया जाए.’

ब्रिजेट ब्रिंक यूक्रेन में अमेरिका की नई राजदूत नामित

दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन में अमेरिका की नई राजदूत नामित किया है. विदेश सेवा विभाग की वरिष्ठ अधिकारी ब्रिजेट ब्रिंक ने अपने करियर का बड़ा हिस्सा तत्कालीन सोवियत संघ के समय में गुजारा है.

ब्रिजेट ब्रिंक को ऐसे समय में यूक्रेन में अमेरिका का नया राजदूत नामित किया गया है, जब बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने घोषणा की है कि अमेरिकी राजनयिक जल्द राजधानी कीव में वापसी करेंगे. इस साल फरवरी के अंत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद अमेरिका ने राजधानी कीव में तैनात अपने सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया था.

इनपुट- भाषा

Leave a Comment