रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज 63वां दिन है. दोनों देशों के बीच खूनी संघर्ष 24 फरवरी को शुरू हुआ था और अब तक चल रहा है. इन दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन (Ukraine) के तीन साल के बच्चे की हर कोई चर्चा कर रहा है. इस बच्चे ने रूस (Russia) के खिलाफ छिड़ी जंग को लेकर एक भावुक गीत गया है, जिसको हर कोई पसंद रहा है. दरअसल बच्चे ने यह गीत यूक्रेन की राजधानी कीव के एक मेट्रो स्टेशन में हुए चैरिटी कॉन्सर्ट में गाया. उसके द्वारा गाया गया यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है.