City Headlines

Home Uncategorized Russia Ukraine War: ‘अच्छाई की सीमा होती है’, रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने तीसरे विश्व युद्ध की दी चेतावनी

Russia Ukraine War: ‘अच्छाई की सीमा होती है’, रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने तीसरे विश्व युद्ध की दी चेतावनी

by

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine war) का युद्ध पिछले दो महीने से जारी है. इस बीच सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister Sergei Lavrov) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रखने की बात तो की है लेकिन साथ ही तृतीय विश्व युद्ध के ‘वास्तविक’ खतरे की चेतावनी भी दे डाली. इसके साथ ही, रूस की समाचार एजेंसियों से बात करते हुए, सर्गेई लावरोव ने शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन (Ukraine) के नजरिए की आलोचना करते हुए कहा, ‘अच्छी इच्छा की अपनी सीमाएं होती हैं. लेकिन अगर यह दोनों तरफ से बराबर नहीं है तो यह बातचीत की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है.’

सर्गेई लावरोव ने आगे कहा कि ‘लेकिन हम यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह वार्ता जारी रहेंगी’. हालांकि, इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की पर बातचीत का “नाटक” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप ध्यान से देखें और ध्यान से पढ़ें कि वह क्या कहते हैं तो आप हजारों विरोधाभास पाएंगे.’ मौजूदा तनावों को देखते हुए रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ‘तीसरे विश्व युद्ध का खतरा “वास्तविक” है. उन्होंने कहा कि खतरा गंभीर है, यह वास्तविक है, आप इसे कम करके नहीं आंक सकते.’

‘समझौते पर हस्ताक्षर समाप्त कर देगा युद्ध’

यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ सब कुछ निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगा. रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि लेकिन इस समझौते के मापदंडों को उस समय की लड़ाई की स्थिति से परिभाषित किया जाएगा जो समझौते के वास्तविकता बनने के समय होगी.रूसी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को भेजे जा रहे हथियार रूसी सेना के वैध लक्ष्य होंगे. इससे पहले लावरोव ने कहा था कि अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो उसमें खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होगा और यह विनाशकारी होगा. लावरोव के इस बयान पर यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा कि रूस ने यूक्रेन का समर्थन करने पर दुनिया को डराने की अंतिम आशा को भी खो दिया है. इस वजह से रूसी विदेश मंत्री तीसरे विश्वयुद्ध की बात कर रहे हैं.

विदेश मंत्रियों ने कीव में व्लोदिमीर जेलेंस्की से की मुलाकात

रविवार को अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड में मीडिया से बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका, रूस को “कमजोर” देखना चाहता है, ताकी वह अन्य देशों के लिए खतरा न बन सके है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन की सरकार और 15 अन्य सहयोगी यूरोपीय सरकारों को अतिरिक्त 713 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है.

Leave a Comment