City Headlines

Home Uncategorized #RRvsPBKS: यशस्वी की फिफ्टी और चहल की फिरकी में उलझे पंजाब के शेर, सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर फैंस ने मनाया जीत का जश्न

#RRvsPBKS: यशस्वी की फिफ्टी और चहल की फिरकी में उलझे पंजाब के शेर, सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर फैंस ने मनाया जीत का जश्न

by

आईपीएल 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने उनकी लुटिया डुबोई जो इतने बड़े लक्ष्य का बचाव भी नहीं सके. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने राजस्थान को 190 रनों का लक्ष्य दिया. ये स्कोर और भी बड़ा हो सकता था अगर राजस्थान के लिए एक बार फिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की लेग स्पिन का जलवा नहीं दिखता. जवाब में उतरी राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 68 रनों की पारी खेली और अंत में हेटमायर ने टीम को जीत दिलाई है.

राजस्थान ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है. इस मैच का परिणाम देख एक जहां पंजाब के फैंस थोड़े नाराज लग रहे हैं तो वहीं राजस्थान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी #RRvsPBKS टॉप ट्रेंड कर रहा है. दोनों ही टीमों के फैंस इसी हैशटैग के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

Shimron Hetmyer what a player need to play winning knock for Rajasthan Royals#RRvsPBKS #PBKSvRR #TATAIPL pic.twitter.com/Kf9Jfxq1rg

— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) May 7, 2022

Never mess with #Indian bowler. #RRvsPBKS #PBKSvsRR pic.twitter.com/BPcdUX9PSW

— Jeetendra (@Jeetendra0908) May 7, 2022

A stunning one handed flying catch by Buttler & his bonding with Ashwin,the beauty of #IPL .
Jos the superman in cricket@josbuttler @ashwinravi99#rrvspbks #IPL2022 pic.twitter.com/16TUB5mVJb

— Ayesha (@JoeRoot66Fan) May 7, 2022

Mandatory Post. #IPL2022 #RRvsPBKS pic.twitter.com/Gk5zut49fg

— प्रधानमंत्री श्री Ra_Bies 4.80 𓃵 (@PM_Rabies) May 7, 2022

#RRvsPBKS

After losing two continuous matches

Today RR be like pic.twitter.com/xSnsRDWxpg

— Doomsday (@Doomsda62465683) May 7, 2022

Shikhar Dhawan by the end of IPL 2022#rrvspbks pic.twitter.com/NQktbFzPCK

— Ranjit Singh Bhagat (@ranjitsbhagat) May 7, 2022

PBKS scored 67 runs in last 5 overs with explosive batting from Jitesh Sharma and Livingstone. PBKS have a brilliant total of 189 runs on board and might be backing themselves to win

Meanwhile RR#RRvsPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/JBQYADrSJp

— ً (@SarcasticCowboy) May 7, 2022

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह 10 टीमों की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की 11 मैचों में यह छठी हार है. पंजाब को अभी तक 5 मुकाबलों में जीत मिली है.

Leave a Comment